G.News 24 : बजट 2023-24 पर संभाग स्तरीय कार्यशाला 19 को

विशेषज्ञों द्वारा दी जायेगी विशेष जानकारी…

बजट 2023-24 पर संभाग स्तरीय कार्यशाला 19 को

ग्वालियर। अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान भोपाल के तत्वावधान में आर्थिक सर्वेक्षण 2022-23 एवं राज्य का बजट वर्ष 2023-24 पर ग्वालियर संभाग की संभाग स्तरीय कार्यशाला का आयोजन 19 मार्च को जीवाजी विश्वविद्यालय के गालव सभागार में आयोजित किया जायेगा। संभागीय आयुक्त दीपक सिंह ने कार्यक्रम के सफल एवं सुगम आयोजन हेतु संभाग स्तरीय समिति गठित की है। इस समिति में संयुक्त आयुक्त विकास, कुल सचिव जीवाजी विश्वविद्यालय, अपर संचालक उच्च शिक्षा एवं अपर आयुक्त ग्वालियर को रखा गया है। आयोजन 19 मार्च को प्रात: 10.30 बजे आयोजित होगा। 

आयोजन में जनप्रतिनिधियों सहित जिले के अग्रणी महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों के वाणिज्य, अर्थशास्त्र एवं प्रबंधन संस्थान के विद्वान, अग्रणी अशासकीय सामाजिक संगठन, युवा संगठन, लघु उद्योग, औद्योगिक संगठन के प्रतिनिधि सहित जिले के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, महिला एवं बाल विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी शामिल होंगे। संभाग स्तरीय कार्यशाला के सफल आयोजन के लिये अपर कलेक्टर एच बी शर्मा ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजन से जुड़े विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में अपर आयुक्त नगर निगम विजया राज, महिला एवं बाल विकास विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, जीवाजी विश्वविद्यालय, स्वास्थ्य विभाग सहित चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, कैट के प्रतिनिधि सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में बताया गया कि आर्थिक सर्वेक्षण एवं बजट 2023-24 पर परिचर्चा प्रात: 11 बजे प्रारंभ होगी। तीन सत्रों में यह कार्यशाला आयोजित होगी। 

प्रथम सत्र उदघाटन सत्र, द्वितीय सत्र आर्थिक सर्वेक्षण एवं बजट वर्ष 2023-24 का प्रस्तुतिकरण और तृतीय सत्र में विशेषज्ञ समूह परिचर्चा (पैनल डिस्कर्सन) आयोजित होगा। इसके साथ ही प्रतिभागियों के प्रश्नों का उत्तर भी विशेषज्ञों द्वारा दिया जायेगा। कार्यशाला में विशेषज्ञ के रूप में पूर्व प्रभारी इकोनोमिक्स संकाय जीवाजी विश्वविद्यालय प्रो. एस के शुक्ला, चेयरमेन चेप्टर मध्यप्रदेश के साथ ही सेंटर फॉर इंटीग्रेटेड डवलपमेंट ग्वालियर उमेश वशिष्ठ रहेंगे। प्रमुख सलाहकार अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान भोपाल प्रीति उपाध्याय मध्यप्रदेश बजट 2023-24 सामाजिक आर्थिक प्राथमिकता के संबंध में जानकारी देंगीं।

Comments