G.News 24 : जिसे लोग अक्सर फेक देते हैं वही चूल्हे की राख अमेजोन पर 289 की मिल रही है 250 ग्राम !

सिंथेटिक केमिकल से बर्तन साफ पर कैंसर जैसी बीमारियों हो रही है...

जिसे लोग अक्सर फेक देते हैं वही चूल्हे की राख अमेजोन पर 289 की मिल रही है 250 ग्राम !

चूल्हे की राख से हमारे पूर्वज बर्तन मांजते थे, तो कुछ जाहिल लोग पहले उन्हें अवैज्ञानिक कहकर उसका मजाक बनाया गया.केमिकल वाले डिशवाश के प्रयोग की आदत डाली, जो कैंसर जैसी बीमारियों का कारण बना।

आज वही चूल्हे की राख अमेज़न जैसी कंपनी 1800 रुपये किलो बेच रही है। यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया अमेरिका में एक रिसर्च में यह पाया गया कि जिन सिंथेटिक केमिकल से बर्तन  साफ करते हैं उससे लीवर कैंसर होने का खतरा कई गुना ज्यादा पड़ जाता है, हमारे पूर्वज बहुत वैज्ञानिक थे, वह चूल्हे की राख से बर्तन साफ करते थे, जो पूरी तरह से हानिकारक केमिकल से रहित होती है। 

पहले हमारे पूर्वजों के ज्ञान विज्ञान को अवैज्ञानिक कहकर मजाक उड़ाया तथा आज विदेशी कंपनियां अट्ठारह सौ रुपए किलो हमें चूल्हे की राख बेच रही है।

Comments