शासकीय सेवकों ने ली यातायात नियमों का पालन करने की शपथ

संभाग आयुक्त व कलेक्ट्रेट सहित विभिन्न कार्यालयों में…

शासकीय सेवकों ने ली यातायात नियमों का पालन करने की शपथ

ग्वालियर। सड़क सुरक्षा अभियान के तहत शुक्रवार को संभाग आयुक्त कार्यालय व कलेक्टर कार्यालय सहित विभिन्न विभागों के कार्यालयों में शासकीय सेवकों ने सामूहिक रूप से यातायात नियमों का पालन करने और सड़क दुर्घटनाएँ रोकने में मदद करने की शपथ ली। अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने शपथ के माध्यम से संकल्प लिया कि वे सड़क पर वाहन चलाते समय सुरक्षा संबंधी सभी बातों का ध्यान रखेंगे। 

यातायात नियमों का स्वयं पालन करेंगे और दूसरों से भी पालन करायेंगे। दुपहिया वाहन चलाते समय हैलमेट और चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बैल्ट लगायेंगे। मदिरा पान करके वाहन नहीं चलायेंगे और न ही मोबाइल फोन पर बात करेंगे। सड़क पर एम्बूलेंस और फायरब्रिगेड की गाड़ियों को पहले निकलने के लिये रास्ता देंगे। साथ ही सड़क दुर्घटना में पीड़ितों की मदद के लिये सदैव तत्पर रहेंगे।

Reactions

Post a Comment

0 Comments