महापौर डॉ सिकरवार ने की दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों की समीक्षा

अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश…

महापौर डॉ सिकरवार ने की दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों की समीक्षा

ग्वालियर। महापौर डॉ शोभा सतीश सिंह सिकरवार ने दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए कि जो भी कार्य स्वीकृत है उन्हें तत्काल प्रारंभ कराएं और जो कार्य चल रहे हैं उन्हें समय सीमा में पूर्ण करें। बैठक में विधायक प्रतिनिधि कृष्ण राव दीक्षित मुनेश जादौन, पार्षद योगेंद्र यादव एवं कपिल शर्मा सहित मुख्य समन्वयक अधिकारी कीर्ति वर्धन मिश्रा, कार्यपालन यंत्री जागेश श्रीवास्तव संजय सिंह सोलंकी, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ वैभव श्रीवास्तव विद्युत विभाग से अभिलाषा, सहित सभी क्षेत्राधिकारी उपस्थित रहे। 

निगम मुख्यालय के बैठक सभागार में आयोजित बैठक में वहां पर डॉ शोभा सिकरवार ने विभाग बार अधिकारियों से चर्चा की जिसमें जानकार विभाग के अधिकारियों द्वारा स्वीकृत निर्माण कार्य तथा गतिशील निर्माण कार्य की जानकारी दी एवं जो कार टेंडर प्रक्रिया में उनकी भी जानकारी प्रदान की। 

बैठक में विद्युत विभाग के कार्यों की चर्चा करते हुए सभी क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइट ठीक कराने एवं अन्य आवश्यक कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए तथा स्वास्थ्य अधिकारी को चित्र में साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए एवं पीएचई विभाग के अधिकारियों को क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।बैठक में महापौर डाॅ. सिकरवार ने कहा कि शिक्षा उपकर की जो राशि है उनके प्रस्ताव बनाकर शासकीय स्कूलों में विकास कार्य पूर्ण करें।

Reactions

Post a Comment

0 Comments