G News 24 : भारी वाहनों से अवैध वसूली करते पांच महिलाओं को पुलिस ने पकड़ा !

 वसूली कर रही महिलाओं के खिलाफ पुलिस ने बनाया शांतिभंग का चालान... 

भारी वाहनों से अवैध वसूली करते पांच महिलाओं को पुलिस ने पकड़ा !

उन्नाव। नवाबगंज (उन्नाव) अजगैन कोतवाली के जैतीपुर मार्ग पर कई दिनों से वारी वाहनों से चंदा वसूली करने वाली पांच महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। चालकों ने चंदा ना देने पर अभद्रता की शिकायत की थी।

उगाही करने वाली महिलाएं गुरुवार सुबह ऑटो से फिर इसी मार्ग पर पहुंचीं। वाहनों को रोक कर लोगों से धार्मिक अनुष्ठान के नाम पर चंदा मांगने लगीं। जिस चालक ने रुपये देने से इन्कार किया, उससे अभद्रता कर फंसाने की धमकी दीं। कई वाहन चालकों ने 100-200 रुपये दिए, लेकिन एक वाहन चालक ने अजगैन कोतवाली पुलिस को सूचना दे दी। 

 वसूली कर रही महिलाओं के खिलाफ पुलिस ने बनाया शांतिभंग का चालान 

प्रभारी निरीक्षक सुरेश सिंह ने बताया कि अवैध वसूली कर रही महिलाओं का शांतिभंग में चालान किया गया है। इनमें चंची वारो , काजल, सपना, खुशबू और रीना को पकड़ा गया है। इन पांचों ने खुद को गुजरात प्रांत के जिला अहमदबादा के चारमाले थाना बटवा का निवासी बताया है। सभी के बारे में और जानकारी जुटाई जा रही है।
Reactions

Post a Comment

0 Comments