छतरपुर के जंगल में बाघ ने लगाई फांसी !

फंदे पर लटका मिला शव…

छतरपुर के जंगल में बाघ ने लगाई फांसी !

मध्यप्रदेश के छतरपुर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। पन्ना टाइगर रिजर्व से सटे छतरपुर जिले की विक्रमपुर नर्सरी के पास एक वयस्क बाघ लोहे के मजबूर तार पर झूलता मिला है। वन विभाग को शिकार किए जाने की आशंका है और उसने जांच शुरू कर दी है। यह मामला बुधवार का है। छतरपुर के उत्तरवन मंडल में पेड़ से फंदे पर लटका बाघ का शव मिला है। वन विभाग ने विशेषज्ञ टीमों को मौके पर भेज दिया है। वह जांच-पड़ताल कर रही हैं। 

वन विभाग में सीसीएफ संजीव झा के हवाले से आई खबरों में बताया गया है कि विशेषज्ञों और डॉक्टरों की टीमें पड़ताल कर रही हैं। यह शिकार है या दुर्घटना, इसका पता लगाया जा रहा है। बाघ की मौजूदगी को लेकर भी जानकारी जुटाई जा रही है। छतरपुर जिले से सटा हुआ है पन्ना और उसका विश्वविख्यात टाइगर रिजर्व। 

पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघों की मौत ने वन विभाग की पेशानी में चिंता की लकीरें खिंच दी है। यह मामला भी ऐसा है कि क्लच वायर पर बाघ लटका मिला है। सूत्रों का कहना है कि विक्रमपुर में नर्सरी के पास पेड़ पर वायर पर यह बाघ झूलता मिला है। ऐसे में यह सवाल उठता है कि इतने भारी बाघ को कोई कैसे तारों पर लटका सकता है। हालांकि, यह भी कहा जा रहा है कि बाघ का कोई भी अंग-भंग नहीं हुआ है। इससे दुर्घटना की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।

Reactions

Post a Comment

0 Comments