G News 24 : मध्य-प्रदेश में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी,177 अधिकारियों की पोस्टिंग बदली !

 जिलों के प्रशासनिक ढांचे को नए सिरे से सशक्त बनाने की दिशा में काम कर रही है सरकार...

मध्य-प्रदेश में  बड़ी प्रशासनिक सर्जरी,177 अधिकारियों की पोस्टिंग बदली !

मध्य प्रदेश में बीती रात एक बार फिर से बड़ा फेरबदल हुआ है. राज्य प्रशासनिक सेवा के 177 अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से सूची जारी होते ही अलग अलग शहरों में हलचल तेज हो गई है. राज्य प्रशासनिक सेवा के 177 अधिकारियों के ट्रांसफर किए हैं. इनमें से 107 डिप्टी कलेक्टर व प्रभारी अधिकारी और 70 संयुक्त एवं अपर कलेक्टर शामिल बताए जा रहे हैं. वहीं सामान्य प्रशासन विभाग ने रात में आदेश की सूची जारी की है. जिससे प्रशासनिक हलकों में हलचल तेज हो गई है. कई अधिकारियो को लंबे समय से तबादले का इंतजार था, कई को बदलाव से बड़ा झटका लगा है. 

ऐसे ही रीवा जिले के कई अधिकारियों को इधर-उधर किया गया है. वहीं एसडीएम अनुराग तिवारी, जो जबलपुर जाने की उम्मीद लगाए बैठे, उन्हें सतना भेजा गया है. इसके इलावा, गणेश प्रसाद अग्रवाल को अलीराजपुर से रीवा में पदस्थ किया गया है. एपी द्विवेदी को मैहर से मऊगंज, सुधीर कुमार बैक को सतना से रीवा और सुधाकर बघेल को अनूपपुर से रीवा ट्रांसफर किया गया है. श्रेयस गोखले को रीवा से हटाकर उज्जैन में उप संचालक, धार्मिक न्यास बनाया गया है. 

मिली जानकारी के मुताबिक, कई अधिकारियों तबादले पहले से ही तय माने जा रहे थे, सिर्फ औपचारिक आदेश का इंतजार था. जैसे ही सोमवार रात को सूची जारी हुई तो कई अधिकारियों ने राहत की सांस ली, क्योंकि उन्हें मनचाही पोस्टिंग मिल गई. लेकिन कुछ अधिकारियों इस लिस्ट ने चौंका दिया है. रीवा समेत प्रदेश के अलग अलग शहरों में प्रशासनिक फेरलबदल से साफ होता है कि सरकार अब जिलों के प्रशासनिक ढांचे को नए सिरे से सशक्त बनाने की दिशा में काम कर रही है.




Reactions

Post a Comment

0 Comments