बाहर निकल ऊर्जा मंत्री ने जमीन पर बैठकर सुनी मांग

2000 कर्मचारियों ने किया ऊर्जा मंत्री के बंगले को घेराव…

बाहर निकल ऊर्जा मंत्री ने जमीन पर बैठकर सुनी मांग

मध्यप्रदेश में बिजली विभाग के संविदा आउटसोर्स और नियमित कर्मचारियों का विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन जारी है। इसी कड़ी में ग्वालियर में भी नियमितीकरण और पेंशन शुरू करने की मांग को लेकर कर्मचारियों ने ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर के बंगले का घेराव किया। जुलूस रैली के रूप में लगभग दो हजार से अधिक कर्मचारी विद्युत कार्यालय रोशनी घर से ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर के बंगले पर पहुंचे। 

वहां उनकी नारेबाजी सुनकर खुद मंत्री बाहर निकले। उन्होंने जमीन पर बैठकर उनकी मांगों को सुना और कर्मचारियों से ज्ञापन लिया। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि कर्मचारियों की अपनी मांगें हैं। इन मांगों को वह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सामने रखेंगे। जो भी मांग है, उन्हें पूरा करने की कोशिश करेंगे। सभी श्रमिक संगठनों की प्रमुख मांग है पुरानी पेंशन बहाल की जाए। साथ ही संविदा कर्मचारियों का नियमितीकरण और आउटसोर्स कर्मचारियों का संविदा में संविलियन किया जाए।

Comments