निर्धन बच्चो की मदद करने से बेहतर कोई पुण्य कार्य नहीं है : गंगवाल

जैन मिलन थाटीपुर ने छात्रों को किया गर्म यूनिफार्म और स्वेटर का वितरण…

निर्धन बच्चो की मदद करने से बेहतर कोई पुण्य कार्य नहीं है : गंगवाल

ग्वालियर l मानव सेवा अग्रणी जैन मिलन एवं जैन मिलन महिला शाखा थाटीपुर की ओर से आज सोमवार को बाल दिवस के अवसर पर बारादरी मुरार स्थित शासकीय माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 के  स्कूल में निर्धन छात्रों को सर्दी से बचने के लिए गर्म यूनिफार्म स्वेटर का वितरण किया गया।जैन समाज के प्रवक्ता सचिन जैन ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जैन मिलन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण गंगवाल थे। विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय अध्यक्ष राजेश जैन बंटी एवं अघ्यक्षता रेनू बेदी प्राचार्य द्बारा की गई। 

अतिथियों का तिलक लगाकर स्वागत संस्था के अध्यक्ष महेंद्र जैन मंत्री संजीव जैन एवं कोषाध्यक्ष जे. के जैन ने किया। कार्यक्रम में अतिथि प्रवीण गंगवाल ने कहा कि  बच्चो की मदद करने से बेहतर कोई पुण्य कार्य नहीं है। कंपकपाती सर्दी में अगर जरुरतमंदों को कपड़े मिल जाएंगे तो अन्य बीमारियों से बचे रहेंगे। मानवसेवा ईश्वर का प्रथम कार्य है। क्षेत्रीय अध्यक्ष राजेश जैन ने कहा जैन मिलन संस्था हमेशा समय समय पर असहाय परिवारों के लिए निरंतर कार्य करती करती है। 

कार्यक्रम में संस्था के व्ही.के गोयल, ज्ञान चन्द जैन, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष हेमंत जैन, संयोजक चन्द्रशेखर जैन, रज्जन जैन, प्रमोद जैन शाखा मंत्री संजीव जैन, कोषाध्यक्ष जे के जैन, महिला शाखा अध्यक्ष  सारिका जैन, रंजना जैन गोधा, मधु जैन, मंत्री साधना जैन, कोषाध्यक्ष अभिलाषा जैन, उपस्थित रहे। स्कूल बच्चों द्वारा फैंसी ड्रेस  प्रस्तुत की प्रमोद जैन द्बारा बच्चों को पुरुस्कार वितरित किया। वही सारिका जैन द्बारा उपस्थित अतिथियों एवं स्कूल स्टाफ का  धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।

Comments