8 मध्यप्रदेश बटालियन NCC ग्वालियर का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर हुआ प्रारंभ

जीआईसीटीएस इंजीनियर महाविद्यालय में…

8 मध्य प्रदेश बटालियन एनसीसी ग्वालियर का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर हुआ प्रारंभ

8 मध्यप्रदेश बटालियन एनसीसी ग्वालियर का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर आज जीआईसीटीएस इंजीनियर महाविद्यालय केदारपुर शिवपुरी लिंक रोड ग्वालियर में प्रारंभ हुआ I इस वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का प्रारंभ कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल लोकेश देव के द्वारा ओपनिंग एड्रेस से प्रारंभ हुआ I इस वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में लगभग 300 कैडेट भाग ले रहे हैं I 

ओपनिंग एड्रेस को संबोधित करते हुए कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल लोकेश देव ने कैडेटों को आगामी बी एवं सी प्रमाण पत्र परीक्षा के लिए अनुशासित रहकर प्रशिक्षण प्राप्त करने पर बल दिया इस कैंप का मुख्य आकर्षण आरडीसी कैंप के लिए ग्वालियर ग्रुप की टीम तैयार करना है जो 15 नवंबर 2022 से रायपुर छत्तीसगढ़ में आयोजित होने वाले आईजीसी इंटरग्रुप कंपटीशन कैंप मैं ग्वालियर ग्रुप का प्रतिनिधित्व करेगी I 

इस कैंप के दौरान मुख्य रूप से आई जी सी फर्स्ट कैंप के लिए ग्वालियर ग्रुप की गार्ड ऑफ ऑनर, ड्रिल की टीम तैयार की जाएगी इस कैंप के दौरान कैडेट्स को योगा , बैटल क्राफ्ट एवं फील्ड क्राफ्ट, वेपन ट्रेनिंग, मैप रीडिंग, ड्रिल आदि का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा I इस अवसर पर सूबेदार मेजर लखविंदर सिंह एनसीसी अधिकारी मेजर राजवीर सिंह किरार, कैप्टन समीर भार्गव, लेफ्टिनेंट विवेक पाराशर, लेफ्टिनेंट मुस्ताक अली, केयरटेकर प्रिंशु पाठक सहित समस्त पी आई स्टाफ मौजूद थाI यह शिविर 6 नवंबर 2022 से 13 नवंबर 2022 तक आयोजित किया जाएगा I

Comments