सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर में 41वीं अखिल भारतीय पुलिस घुड़सवारी चैम्पियनशिप एवं माउण्टेड पुलिस ड्यूटी मीट- 2022
घुड़सवारों केप्रदर्शन को उपस्थित दर्शकों ने खूब सराहा
ग्वालियर l सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर में '41वीं अखिल भारतीय पुलिस घुड़सवारी प्रतियोगिता और घुड़सवार पुलिस ड्यूटी मीट-2022-23' दिनांक 14 से 26 नवम्बर 2022 तक सीमा सुरक्षा बल, अकादमी टेकनपुर के घुड़सवारी स्कूल में आयोजित की जारही है। इस चैम्पियनशिप में केंद्रीय पुलिस बलों एवं विभिन्न राज्य पुलिस की 18 टीमों के लगभग 300 घोडे और 600 से ज्यादा घुडसवार (04 महिलाओं सहित) हिस्सा ले रहे हैं।प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया गया, जिसमें सभी टीमों ने अपने घुड़सवारी कौशल का प्रर्दशन किया।
17 नवम्बर को JUMPING NOVICE NORMAL, DRESSAGE ELEMENTRY INDIVIDUAL, DRESSAGE ELEMENTRY TEAM, DRESSAGE PRELIMINARY INDIVIDUALऔरDRESSAGE ELEMENTRY TEAM
DRESSAGE का उद्देश्य सामंजस्यपूर्ण प्रशिक्षण के माध्यम से घोड़े को एक खुशहाल एथलीट के रूप में विकसित करना है। नतीजतन, यह घोड़े को शांतऔर लचीला बनाता है, साथ ही आत्मविश्वासी, चौकस और उत्सुक भी बनाता है, इस प्रकार घोड़ा एथलीट के साथ सही समझ विकसित करता है। इस प्रतिस्पर्धा में निम्न लिखित RIDER/टीमों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर मेडल हासिल किए l
DRESSAGE PRELIMINARY INDIVIDUAL
क्रमांक टीम RIDER का नाम POSITION REMARKS
1 SVP NPA HC RAGHBENDER SINGH GOLD
2 आई टी बी पी DR R S RANA 2IC/VET SILVER
3 सीमा सुरक्षा बल CT GOVIND RANA BRONZE
4 असम राइफल्स WO LAKHBIR SINGH 4TH ONLY CERTIFICATE
DRESSAGE PRELIMINARY TEAM-
क्रमांक टीम RIDER का नाम POSITION REMARKS
1 आई टी बी पी,टीम- A DR R S RANA, 2IC/VET
HC MANJEET SINGH
CT VIKAS KUMAR
CT LALIT KUMAR GOLD
2 सीमा सुरक्षा बल ASI MANGAL SINGH
HC DHRUV SINGH
HC TEJ PRASAD JOSHI
CT GOVIND RANA SILVER
3 SVP NPA SI SATYAVEER SINGH
HC RAGHBENDER SINGH
HC PRALHAD R GAVADA
HC MAHESH HANAGANDI BRONZE
4 पंजाब पुलिस SI YONGBIR SINGH
HC LAKHVIR SINGH
HC JARMANJEET SINGH
CT SUKHMANPREET SINGH 4TH ONLY CERTIFICATE
SHOW JUMPING NOVICE NORMAL-
क्रमांक टीम RIDER का नाम POSITION REMARKS
1 तमिलनाडु पुलिस MANIKANDAN GOLD
2 पश्चिम बंगाल पुलिस CT SANTU DEV SILVER
3 आई टी बी पी DR P K JENA, 2IC/VET BRONZE
4 असम राइफल्स RFN ROHIT KUMAR 4TH ONLY CERTIFICATE
DRESSAGE ELEMENTRY INDIVIDUAL-
क्रमांक टीम RIDER का नाम POSITION REMARKS
1 आई टी बी पी DR R S RANA, 2IC/VET GOLD
2 असम राइफल्स LT COL SAMEER CHOUDHARY SILVER
3 राजस्थान पुलिस SH JITENDRA SINGH, DSP BRONZE
4 असम राइफल्स LT COL SAMEER CHOUDHARY 4TH ONLY CERTIFICATE
DRESSAGE ELEMENTRY TEAM
क्रमांक टीम RIDER का नाम POSITION REMARKS
1 आई टी बी पी DR R S RANA 2IC/VET
HC JASBIR SINGH
HC SANDEEP KUMAR
CT LALIT KUMAR GOLD
2 असम राइफल्स LT COL SAMEER CHOUDHARY
WO/GD LAKHBIR SINGH
RFN ROHIT KKUMAR
RFN KARAN SINGH JHALA SILVER
3 पंजाब पुलिस ASI JSBIR SINGH
HC SANDEEP SINGH
HC JARMANJEET SINGH
HC LAKHVIR SINGH BRONZE
4 SH RAHL PILANIA, DC
SI P SUBBA RAO
HC RAGHBENDER SINGH
HC GAJENDER SINGH 4TH ONLY CERTIFICATE
विजेता घुड़सवारों/टीम को डी श्रीनिवास वर्मा,भा.पु.से. Addl DGP, ग्वालियर जोन नेमेडल व प्रमाण पत्र देकरसम्मानितकियाऔर विजेताओं का उत्साह बढ़ाया।प्रतियोगिता देखने के लिए प्रतिदिन, विभिन्न स्कूलों से स्कूली बच्चों कोआमंत्रित किया जा रहा है, आज के आयोजन मेंपोद्दार इंटरनेशनल स्कूलऔरसेंट थॉमस स्कूल,TCP के विद्यार्थीव अध्यापक उपस्थित रहे, विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता का आनंद लिया। इस दौरान टेकनपुर तथा आस पास के क्षेत्रों के निवासियों ने भी प्रतियोगिता का आनंद लिया।घुड़सवारों केप्रदर्शन को उपस्थित दर्शकों ने खूब सराहा।इस अवसर पर अकादमी टेकनपुर के अन्य अधिकारीगण व कार्मिक भी उपस्थित थे।
0 Comments