संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की बैठक हुई...
आरपार की लडाई के लिये कर्मचारियो मिला समर्थन !
ग्वालियर। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी सघ जिला ग्वालियर द्वारा आगामी रणनीति हेतु बैठक हुई l बैठक में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियो ने एकजुटता का परिचय देते हुये आगामी अनिश्चित कालीन हडताल के लिये आरपार की लडाई के लिये सभी कर्मचारियो द्वारा समर्थन दिया।बैठक में प्रदेश कार्यकरणी अध्यक्ष जितेन्द्र भदौरिया उपस्थित रहे ।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के सभी संविदा कर्मचारियो को नियमित किया जावे। राष्टीय स्वास्थ्य मिशन से हटाकर आउटसोर्स एजेन्सी में किये गये सपोर्ट स्टाफ कर्मचारियो को पुन: राष्टीय स्वास्थ्य मिशन में मर्ज किया जाये, अथवा विभाग में चतुुर्थ श्रेणी के रिक्त पदो पर संविलियन किया जावे। निकाषित कर्मचारियो को पुन: बापिस लिया जावे। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ यह तीन प्रमुख मांगो पर आगामी अनिश्चित कालीन हडताल के लिये आरपार की लडाई के लिये सभी कर्मचारियो द्वारा समर्थन दिया।
कार्यकारणी अध्यक्ष भदौरिया द्वारा बताया गया कि 18 नम्बर को मिशन संचालक द्वारा संघ को पत्र जारी किया गया है। उसमें बैठक के लिए आमंत्रित कर चर्चा हेतु बुलाया है। बैठक में चर्चा के दौरान अगर कर्मचारियो की मांगो का कोई निराकरण नही निकलता तो आगामी दिसंबर माह के प्रथम सप्ताह से संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के द्वारा प्रदेश के लगभग 32 हजार संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अनिश्चित कालीन हडताल के लिये बाध्य होगे।
जिससे प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाये पूरी तरह से ठपं हो जावेगी। जिसका असर आम जनता को देखने को मिलेगा। जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रसासन की होगी। बैठक में धर्मवीर शुक्ला, एमएस खान, विजय भार्गव, कोमल सिंह, नीतू शर्मा, अर्चना कुशवाह, अखिलेश जैन, राहुल गुप्ता, मेघसिह बघेेल, सतीश कनोजी, इमरान ख़ान, जितेंद्र उपाध्याय, संजीव श्रीवास्तसव, संतोष बघेल, अभिषेक सिकरवार, संदीप प्रधान, संदीप गुप्ता, ज्याोति भार्गव, धर्मेंद्र राणा, कोशल आर्य सहित निम्न अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थिति थे।
0 Comments