जिला अस्पताल प्रबन्धन की लापरवाही से महिला एवं उसके बच्चे की मौत !

 पूछते मृत मां बच्चे के परिजन ...

जिला अस्पताल प्रबन्धन की लापरवाही से महिला एवं उसके बच्चे की मौत !

दतिया l जिला अस्पताल प्रबन्धन की लापरवाही से महिला एवं उसके बच्चे की मौत पर जिला प्रशासन मौन है l  जहां एक महिला और उसके बच्चे की डॉक्टरों की लापरवाही के चलते मौत हो गई l ऐसा  मामला निकलकर जिला अस्पताल दतिया से सामने आ रहा है आपको बता दें प्रमोद सेन पत्नी और रीना सेन निवासी अनूप गंज वार्ड क्रमांक 8 सेवड़ा अपनी डिलीवरी के लिए दतिया जिला अस्पताल पहुंची जैसा कि हमें ज्ञात हुआ हैं कि सेवड़ा सिविल अस्पताल में कोई महिला डॉक्टर पदस्थ नहीं है l जिसके कारण सेवड़ा नगर की जनता एवं आसपास लगे हुए गांव बालों को जिला अस्पताल दतिया या मेडिकल कॉलेज ग्वालियर जाना पड़ता है l 

जिस अस्पताल में कोरोना काल में बाहर से आए हुए मरीजों का इलाज किया गया था आज बही जिला अस्पताल प्रश्न चिन्ह की घेरे में खड़ा है l इसका कारण है जिला अस्पताल में पदस्थ डॉक्टरों का जो अपनी जिम्मेदारी से भागना l अगर यही महिला किसी राजनीतिक पार्टी से या किसी अधिकारी से जुड़ी हुई होती तो अभी तक डॉक्टर पर कार्रवाई कर दी गई होती l  लेकिन एक गरीब महिला की मौत को लेकर अधिकारियों के कान में जूं तक नहीं रेंगती जबकि देखा गया है विगत कुछ दिन पूर्व स्वास्थ्य विभाग सुर्खियों में रहा है चाहे ऑन ड्यूटी स्टाफ का चेयर पर ना होना चाहे प्राइवेट एंबुलेंस हो का मरीजों को बेचना चाहे महिला डॉक्टरों का मरीजों के साथ गलत व्यवहार ऐसे अनगिनत स्वास्थ्य विभाग के मामले सामने आए हैं उसके बावजूद भी इन पर कभी कोई कार्रवाई नहीं हुई l 

अब सवाल खड़ा होता है अगर इस तरह जच्चा-बच्चा जिला अस्पताल में दम तोड़ते रहेंगे तो क्या गरीब के परिजन जिला अस्पताल में अपने घर की महिलाओ को डिलीवरी करने के लिए जाएंगे l लाखों रुपए कमाने वाली महिला डॉक्टर तब  अस्पताल में पहुंची जब उसको  डॉक्टरों के द्वारा बताया गया की जल्दी डिलीवरी करा दी जाएगी l तब तक महिला को  ऐसे ही बहला-फुसलाकर टरकाया गया आखिर जब उसके बच्चे ने उसके पेट में ही दम तोड़ दिया l 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीपी बढ़ने से महिला ने दम तोड़ दिया, डॉक्टरों की ईमानदारी तो देखो मृत महिला उसके बच्चे को एंबुलेंस के माध्यम से बेवकूफ बनाकर रेफर करने की कोशिश की भी गई लेकिन एंबुलेंस वाले की सजगता के चलते भेद खुल गया l उसने महिला को पहचान लिया कि उसकी डेथ हो गई l  जिसके बाद यह मामला उजागर हो गया l महिला के परिजनों के द्वारा डॉक्टर पर थाना कोतवाली में केस किया गया है l पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया गया l  अब देखना होगा जिला प्रशासन के द्वारा कोई कार्रवाई की जाती है या यूं ही मामले को दबा दिया जायेगा और जिला अस्पताल मां बच्चे की मौतें यूं ही होती रहेंगीl

Comments