महापौर चुनावी वादा बीजेपी की तरह कही सिर्फ चुनावी वादा ही न रह जाये आप ने उठाई मांग ...
चुनाव जीतने के वाद करेंगी नल के बकाया बिलों को माफ !
अब ग्वालियर नगर निगम की महापौर शोभा सिकरवार को 100 दिन पूरे हो गए हैं। मगर इन 100 दिनों में महापौर शोभा सिकरवार ने ग्वालियर की जनता के हित में कोई फैसला नहीं लिया और ना ही जनहित का कोई प्रस्ताव सदन में पेश किया। जबकि अपने खुद के हित के लिए मौलिक निधि जो कि ढाई करोड़ रुपए महापौर एवं सभापति की थी उसे बढ़ाकर 5 करोड रुपए करने के लिए कांग्रेस एवं भाजपा सदन में एकजुट होकर प्रस्ताव पारित करते हैं। और अपनी निधि को बढ़ा लेते हैं। मगर जलकर पर किसी प्रकार की कोई चर्चा नहीं की जाती है। आम आदमी पार्टी महापौर शोभा सिकरवार से एवं भाजपा के सभापति से मांग करती है कि शीघ्र ही निगम परिषद की बैठक आहूत कर जल कर के बकाया बिलों को माफ करें अन्यथा आम आदमी पार्टी आंदोलन करेगी।
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए आप की पूर्व महापौर प्रत्याशी डॉ रुचि गुप्ता ने कहा कि चुनाव के समय महापौर ग्वालियर की सडक़े चमकाने की बातें करती थी। मगर आज उनको शपथ लिए 100 दिन पूरे हो गए हैं। मगर पूरे ग्वालियर की सडक़ें तो छोड़ो उनके घर के बाहर हॉस्पिटल रोड पूरी तरह जर्जर पड़ी हुई है आमजन पूरे शहर में टूटी एवं खस्ताहाल सडक़ों से परेशान है।प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए यूथ विंग के संभागीय प्रभारी हिमांशु चौहान ने कहा कि नगर निगम द्वारा आम जनता पर गार्बेज शुल्क के रूप में जो जजिया कर लगाया जा रहा है जोकि पूरे प्रदेश में भोपाल जबलपुर इंदौर की तुलना में सबसे अधिक ग्वालियर जिले में गार्बेज शुल्क लिया जा रहा है।
आम आदमी पार्टी यह भी मांग करती है कि गार्वेज शुल्क को युक्ति युक्तकरण किया जावे।प्रदेश प्रवक्ता अमित शर्मा ने कहां की पूरे ग्वालियर शहर में चारों तरफ गंदगी एवं कचरे ढेर लगे हुए है निगम कर्मचारियो की भर्ती ठेके पर हो रही है। जिससे आउटसोर्स कर्मचारी नियुक्ति जैसे घोटाले हो रहे है उक्त घोटाला भाजपा के समय हुआ था मगर आज निगम में कांग्रेस एवं भाजपा मिलकर इस घोटाले को दबाना चाहते है। हम मांग करते है महापौर शोभा सिकरवार इस घोटाले की सीवीआई जांच करवाने के लिए कार्यवाही करे। प्रेस वार्ता में डॉ रुचि गुप्ता, रोहित गुप्ता एडवोकेट, हिमांशु चौहान, कुलदीप बाथम, कृष्णा कुशवाह, तरुण राठौर, अमित शर्मा, पवन चोपड़ा उपस्थित थे।
0 Comments