गंदे पानी की सप्लाई से जनता को निजात दिलाने निगम परिषद का किया घेराव

गार्बेज शुल्क हटाने और…

गंदे पानी की सप्लाई से जनता को निजात दिलाने निगम परिषद का किया घेराव

आम आदमी पार्टी ग्वालियर इकाई द्वारा निगम द्वारा शहर में लगातार गंदे पानी की सप्लाई और ग्वालियर की जनता जनार्दन के ऊपर अनावश्यक रूप से थोपे गए गार्बेज शुल्क से जनता को निजात दिलाने के लिए निगम परिषद का घेराव किया उसी वक्त पार्षद रवि तोमर ने सभापति से कहा की आप हमें आदेश दिजिए हम आम आदमी पार्टी और जनता को देख लेतें है इस तरह के शब्दों का प्रयोग किसी भी जनता द्वारा चुने हुए नेता को शोभा नही देते हैं इसी बात को लेकर आप जिला अध्यक्ष भूपेंद्र कराना ने जिला कार्यलय पर बैठक की इस तरह के शब्दों का जबाब उचित प्लेटफार्म पर जवाब देगी और कहा कि हम भी तैयार हैं कि आम आदमी पार्टी या जनता के साथ कुछ भी हुआ तो आम आदमी पार्टी सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी हम आंदोलन से निकले सिपाही है किसी भी मुश्किल के लिए तैयार है हम भाजपा और कंग्रेस के पार्षदों से कहना चाहते हैं यह जनता की लड़ाई है आम आदमी पार्टी हमेशा उनके साथ रहेगी  चाहे उसके लिए आम आदमी पार्टी के एक एक सिपाही  जेल जाने को तैयार है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments