सत्येंद्र जैन को वीआईपी ट्रीटमेंट देने पर तिहाड़ जेल अधीक्षक सस्पेंड

जेल विभाग चाहता है अनियमितता की जांच…

सत्येंद्र जैन को वीआईपी ट्रीटमेंट देने पर तिहाड़ जेल अधीक्षक सस्पेंड

दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन को वीआईपी ट्रीटमेंट देने से जुड़े मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। तिहाड़ जेल के अधीक्षक अजीत कुमार दानिक्स को सस्पेंड कर दिया गया है। शुरुआती जांच में यह पाया गया है कि उसने ऐसी अनियमितताएं की हैं जिनके लिए जांच की आवश्यकता है। इस बात की जानकारी दिल्ली सरकार के जेल विभाग ने दी है। 

गौरतलब है कि सत्येंद्र जैन मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में मई में गिरफ्तारी के बाद से जेल में बंद हैं। बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने बीते हफ्ते ही सत्येंद्र जैन को वीआईपी ट्रीटमेंट मिलने का आरोप लगाया था और उन्हें तिहाड़ जेल से ट्रांसफर करने की मांग उठाई थी। वर्मा ने आरोप लगाया था कि एक समय ऐसा था, जब तिहाड़ का नाम सुनकर आरोपी डरते थे लेकिन केजरीवाल सरकार के मंत्री जेल से भी नहीं डरते बल्कि सत्येंद्र जैन तो वहां मसाज करवा रहे हैं। 

बता दें कि ईडी ने दिल्ली की एक कोर्ट में कहा था कि सत्येंद्र जैन ने जेल में अपनी शक्तियों का दुरुपयोग किया और उन्हें ताजे कटे हुए फल और मालिश दी गई। दरअसल ईडी ने भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत सीबीआई के जरिए 2017 में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया था। जैन की गिरफ्तारी इसी साल मई में हुई थी। जैन पर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप हैं। इसके अलावा जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर ने भी सत्येंद्र जैन पर आरोप लगाया था कि जैन ने जेल में उसकी सुरक्षा के बदले 2019 में उससे 10 करोड़ रुपये की उगाही की।

Comments