केंद्रीय गृहमंत्री के ग्वालियर दौरे को लेकर हाईअलर्ट !

 सीआरपीएफ, एनएसजी व अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने डाला डेरा ...

केंद्रीय गृहमंत्री के ग्वालियर दौरे को लेकर हाईअलर्ट !


ग्वालियर । केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के ग्वालियर दौरे को लेकर ग्वालियर में हाईअलर्ट है। शहर में सीआरपीएफ सहित एनएसजी और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों ने डेरा डाल लिया है। साथ ही आयोजन स्थल पर सुरक्षा से लेकर गृहमंत्री के काफिले के रूट तक पर सुरक्षा के लिए बाहर से भी फोर्स मंगवाया जा रहा है। गुरुवार को सीआरपीएफ के अधिकारियों की टीम जयविलास पैलेस पहुंचेगी। जयविलास पैलेस में गृहमंत्री करीब दो घंटे तक रहेंगे, इसके चलते यहां भी कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था रहेगी। दरअसल ग्वालियर में नए एयर टर्मिनल का शिलान्यास करने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 16 अक्टूबर को ग्वालियर आ रहे हैं। उनके आगमन में अब सिर्फ तीन दिन ही शेष रह गए हैं, इसके चलते सुरक्षा-व्यवस्था के इंतजामों को लेकर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी दिन-रात मंथन में लगे हैं। बुधवार रात 12 बजे तक पुलिस कंट्रोल रूम में बैठक चलती रही, जिसमें ग्वालियर जोन के एडीजी डी.श्रीनिवास वर्मा ने एसएसपी अमित सांघी सहित अन्य पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। इसमें सुरक्षा के तमाम बिंदुओं पर चर्चा हुई।

 इस बार गाय और मवेशियों को सड़क से हटाने पर फोकस है, क्योंकि पिछली बार केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी के ग्वालियर से दतिया जाते समय जगह-जगह गाय मिली थीं। इस पर उन्होंने नाराजगी जताई थी। इसी के चलते गृहमंत्री अमित शाह के काफिले के पूरे रूट को ही स्टापर से लाक किया जा रहा है। ड्रोन से लेकर अन्य सुरक्षा के इंतजाम रहेंगे। एक दिन पहले ही एयरपोर्ट से मेला ग्राउंड फिर जयविलास पैलेस तक रिहर्सल होगी। रूट तय कर लिया जाएगा, अभी तक जो रूट निर्धारित किया है, उसके मुताबिक चंद मिनट में ही गृहमंत्री शाह एयरपोर्ट से मेला ग्राउंड पहुंच जाएंगे। जयारोग्य अस्पताल को इमरजेंसी अस्पताल बनाया गया है, जहां आइसीयू भी तैयार किया गया है। दो एंबुलेंस काफिले के साथ रहेंगी, सर्किट हाउस को सेफ हाउस बनाया गया है। गुरुवार दोपहर में फिर पुलिस अधिकारियों की बैठक होगी।

Comments