महामंडलेश्वर पूज्य श्री विद्यानन्द जी सरस्वती ने किया भूमि पूजन


श्री सनातन धर्म मन्दिर में भूमिपूजन सम्पन्न...

महामंडलेश्वर पूज्य श्री विद्यानन्द जी सरस्वती ने  किया भूमि पूजन 

ग्वालियर l सत्संग एवं धार्मिक मांगलिक अनुष्ठानों हेतु मन्दिर परिसर में स्थित श्री गणेश एवं हनुमान मंदिर के ऊपर प्रस्तावित 4000 वर्गफुट के एक विशाल  वातानुकूलित सत्संग सभागार के निर्माण हेतु भूमि पूजन 14 अक्टूबर शुक्रवार को सद्गुरुधाम बरुमाल गुजरात के प्रख्यात सन्त आचार्य महामंडलेश्वर पूज्य श्री विद्यानन्द जी सरस्वती के कर कमलों से बालेंदु आचार्य जी के आचार्यत्व में पंडित रमाकान्त शास्त्री एवं वेदपाठी ब्राह्मणों के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सम्पन्न हुआ। 

पूज्य महामंडलेश्वर श्री विद्यानन्द जी ने भगवान श्री चक्रधर का पूजन एवं आरती कर दीप प्रज्वलन कर  अनुष्ठान का शुभारंभ किया।मुख्य यजमान शान्ति देवी सिंघल के सुपुत्र घनश्याम सिंघल, अध्यक्ष कैलाश मित्तल,प्रधानमंत्री महेश नीखरा ने शॉल, श्रीफल से एवं सभी कार्यकारिणी सदस्यों, चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष विजय गोयल, अचलेश्वर न्यास के पूर्व अध्यक्ष हरिदास अग्रवाल एवं नगर के गणमान्य नागरिकों ने महाराज का माल्यार्पण कर स्वागत,वन्दन, अभिनन्दन किया। 

पूज्य श्री विद्यानन्द जी नेअपने आशीर्वचन में कहा कि ग्वालियर नगर के ऐतिहासिक एवं प्राचीन श्री सनातन धर्म मन्दिर से उनका सम्बन्ध सन 1979 से चला आ रहा है।  इस  समयावधि में  उन्होंने इस प्रांगण में कई भागवत कथाएं, अनुष्ठान एवं मासिक प्रवचन यहां दिये हैं।उन्होंने कहा कि अपने आत्म कल्याण के लिए सन्तों का संग एवं सत्संग परम् आवश्यक है। श्री सनातन धर्म मन्दिर में प्राचीन परम्परा से भारतवर्ष के प्रमुख सन्त, जगद्गुरु शंकराचार्य,महामंडलेश्वर स्वामी करपात्री जी महाराज, मलूकपीठाधीश्वर सन्त श्री राजेन्द्र दास जी महाराज, मुरारी बापू, सन्त श्री रमेश भाई ओझा, जैसे महान सन्तों का आगमन होता रहा है,इस सत्संग सभागार के निर्माण होने से यह परम्परा और आगे तक निरन्तर चलेगी, इसका भरपूर लाभ इस अंचल की जनता को प्राप्त होगा। 

उन्होंने कहा यह एक बहुत पुण्य कार्य है इसके लिए श्री सनातन धर्म मण्डल के पदाधिकारी भगवान चक्रधर के एवं सन्तों के आशीर्वाद के पात्र हैं। पूज्य श्री ने धन के सदुपयोग का महत्व बताते हुए कहा कि धन की तीन गति होती हैं, दान,भोग, और नाश। इसलिए समय पर धन का सम्यक दान अवश्य ही करना चाहिए। इस अवसर पर आनन्द छापरवाल , विकास गंगवाल ,दाल बाजार व्यापार समिति के अध्यक्ष गोकुल बंसल,डॉ एन डी वैश्य,डॉ कौल, आर आर टी कम्पनी के संचालक सेठ रामस्वरूप गर्ग,कीडीज कॉर्नर स्कूल के विजय गर्ग, रेडिएंट स्कूल के विजय गुप्ता, अजय गुप्ता, अचलेश्वर न्यास के नरेन्द्र सिंघल,सन्दीप वैश्य, राजेश गर्ग श्री सनातन धर्म मण्डल के सभी पदाधिकारी,कार्यकारिणी सदस्य एवं सदस्य भक्तजन उपस्थित रहे।

Comments