पार्क अधीक्षक को पार्कों में व्याप्त अव्यवस्थाओं को दूर करने किया निर्देशित

 MIC सदस्य एवं 33 से पार्षद  पति अरुण कुशवाह ने ...

पार्क अधीक्षक को पार्कों में  व्याप्त अव्यवस्थाओं को दूर करने किया निर्देशित 

ग्वालियर । गुरूवार को वार्ड MIC सदस्य एवं33 से पार्षद  पति अरुण कुशवाह और रोहित तिवारी ने  पार्क अधीक्षक के साथ गाँधी पार्क, इटालियन गार्डन, अम्बेडकर पार्क आदि का निरिक्षण किया  और उनमें व्याप्त अव्यवस्थाओं पर चिंता जाहिर करते हुए यहां व्याप्त अव्यवस्थाओं के शीघ्र निराकरण और पार्क व उद्यानों के रख रखाव  वाउंड्री वाल की पुताई,कुर्सियां, पार्क मे झूले सीजनेवल फुलदार पौधे डस्टवीन लगवाना आदि के लिए निर्देशित किया l


Reactions

Post a Comment

0 Comments