तीसरी लाइन पर दौड़ी माल गाडी

 नवनिर्मित डबरा-आंतरी के मध्य ...

तीसरी लाइन पर दौड़ी माल गाडी 


                                                    सांकेतिक तस्वीर

31 अगस्त बुधवार को  को डबरा-आंतरी के मध्य (19.896 किमी) रेल खंड पर नवनिर्मित तीसरी लाइन पर प्रथम बार 75 किमी प्रति घंटा  कि गति से माल गाडी संचालित की गयी | इस नव निर्मित तीसरी लाइन पर 100 kmph की गति से रेल यातायात संचालन का रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा अनुमति प्रदान की है | सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि झांसी मंडल के डबरा आंतरी खंड में थर्ड लाइन के संचालन के सम्बन्ध में दि. 26.08.22 को सीआरएस एनई सर्किल लखनऊ द्वारा मोटर ट्राली निरीक्षण तथा गति परीक्षण किया गया l

29 अगस्त को पीसीईई / एनसीआर द्वारा भी निरीक्षण किया गया। डबरा आंतरी थर्ड लाईन सेक्शन में रेल संचालन  शुरू कर दिया गया है। अतः आस-पास के सभी नागरिको से अनुरोध है कि रेल लाइन के आस-पास न बैठे, और न ही अनाधिकृत रूप से पार करे एवं अपने मवेशियों को रेल पटरी से दूर रखे। ऐसा करना रेल्वे अधिनियम के अन्तर्गत दंडनीय अपराध है और इसके लिये जुर्माना व जेल अथवा दोनों हो सकते है l

Reactions

Post a Comment

0 Comments