107 बच्चों और सभी पत्नियों के साथ आराम से कट रही ज़िंदगी

 15 शादियां करने वाला शख्स, सबको देता है बराबर प्यार ...

107 बच्चों और सभी पत्नियों के साथ आराम से कट रही ज़िंदगी

एक समय  था जब राजा और बादशाह की कई पत्नियां होती थीं. पुराने दौर में बहुविवाह गलत नहीं माना जाता था. चूंकि राजा और बादशाह अब कुछ संपदा के मालिक होते थे लिहाजा कई पत्नी और बच्चों को संभालना उनके लिए मुश्किल भी नहीं था. लेकिन अगर आज के दौर में भी कोई एक दो से ज्यादा पत्नी और 100 से ज्यादा बच्चों का बाप बन जाए तो हैरानी तो होगी ही. आज के दौर में भी एक शख्स दर्जनों बीवियों के साथ बेहद खुश हैं l 

107 बच्चों के पिता ने बताया क्योंकि उसका दिमाग इतना तेज था कि एक पत्नी के लिए उसे संभालना नामुमकिन है. लिहाजा उसने शादियों की. सभी पत्नियों और बच्चों के साथ वो एक साथ एक ही गांव में रहता है. सभी में आपस में बेहद प्यार हैl 

तेज दिमाग के चलते करनी पड़ी 15 शादियां 61 साल के डेविड सकायों कलुहाना, ये नाम है उस शख्स का, जिसकी एक दो नहीं बल्कि 15 पत्नियां हैं और 107 बच्चे हैं. इन सभी के साथ वो खुशी खुशी एक साथ एक ही गांव में रहता है. परिवार में भी कोई असंतोष नहीं है. 15 पत्नियों के पीछे अगर डेविड का तर्क सुनेंगे तो सिर पकड़ लेंगे l 

61 वर्षीय डेविड के मुताबिक वो बेहद तेज दिमाग वाले इंसान हैं और उनके तेज दिमाग को नियंत्रण करना एक पत्नी के बस की बात नहीं है. लिहाजा उन्हें संभालने के लिए कई महिलाओं की आवश्यकता थी. इसलिए उन्होंने एक एक कर 15 शादियां की. सभी के साथ उनका मधुर रिश्ता है. पत्नियों से भी बातचीत में पता चला कि उनमें एक दूसरे के प्रति कोई जलन की भावना नहीं है l 

जहां किसी से एक नहीं संभलती वहां 15 को खुशी खुशी संभाल पाने के पीछे डेविड ने बेहतरीन नुस्खा बताया. उन्होंने सभी के बीच काम का बंटवारा इतनी बराबरी और बेहतरी से किया है की किसी के बीच कोई मतभेद नहीं होता. सभी अपना अपना काम करती है और खुश रहती हैं. सभी को वह बराबर वक्त और महत्त्व देते हैं. 15 पत्नियों के स्वामी कहलाने वाले डेविड खुद को राजा सुलेमान से कंपेयर करते हैं जिनकी 700 और 300 पटरानियां थीं. वहीं बहुत से लोगों ने कमेंट में लिखा कि इतने बड़े परिवार का भरणपोषण क्या वो ठीक से कर पाते हैं ?

Comments