डालडा और तेल मिक्स करके तैयार किया जा रहा था कुकिंग ऑयल

 क्राइम ब्रांच ने 1100 किलो मिलावटी कुकिंग ऑयल जप्त किया ...

डालडा और  तेल मिक्स करके तैयार किया जा रहा था कुकिंग ऑयल 


ग्वालियर। राजेश्वरी एग्रोइंडस्ट्रीज ढोली बुआ का पुल ग्वालियर नामक फर्म में रिफायंड, डालडा तथा तेल मिक्स करके कुकिंग ऑयल तैयार किया जाकर देहात के इलाकों में बेचा जा रहा है। उक्त सूचना पर से पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक शहर(पूर्व/अपराध) ग्वालियर राजेश डण्डोतिया को खाद्य सुरक्षा प्रशासन के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर काईम ब्रांच व खाद्य सुरक्षा प्रशासन की संयुक्त टीम बनाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में सीएसपी मुरार/डीएसपी अपराध ऋषिकेश मीणा,भापुसे एवं डीएसपी अपराध रत्नेश सिंह तोमर के मार्गदर्शन में प्रभारी क्राइम ब्रांच निरीक्षक दामोदर गुप्ता के नेतृत्व में काईम ब्रांच व खाद्य सुरक्षा प्रशासन की संयुक्त टीम को मुखबिर के बताये स्थान पर कार्यवाही करने हेतु भेजा गया। मोके पर जाकर देखा गया तो वहॉ रिफायंड एंव डालडा तथा तेल मिक्स  करके कुकिंग मीडियम ब्रांड तैयार किया जाकर रखा गया था। जिसे बिक्री हेतु देहात के इलाकों में भेजा जाना था। 

काईम ब्रांच व खाद्य सुरक्षा प्रशासन की संयुक्त टीम को इस  मिलावटी तेल के कुल 25 कार्टून मौके पर मिले जिनकी अनुमानित कीमत 91000/- रूपये आंकी गयी। खाद्य सुरक्षा प्रशासन टीम द्वारा मौके पर मिले मिलावटी तेल के सेम्पल लेकर उन्हे जॉच हेतु भेजा गया।

इस कार्यवाही में  प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक निरी. दामोदर गुप्ता, क्राईम ब्रांच की टीम- उनि. नरेन्द्र सिसौदिया, सउनि. दिनेश सिंह तोमर, प्र.आर. मनोज एस, आर. राहुल यादव, विकास सिंह, पवन झा, सोनू परिहार, नरवीर राना, राजकुमार चाहर, हरिओम व्यास, नवीन पाराशर, म.आर. सक्षम दुबे, खाद्य सुरक्षा प्रशासन की टीम- लोकेन्द्र सिंह, श्रीमती निरूपमा शर्मा की सराहनीय भूमिका रही है।

Comments