घोटालों से ध्यान हटाने सरकार ने आयोजित किया “चीता इवेंट” : कमलनाथ

 चीता छोड़ने के लिए भी लाखों-करोड़ों खर्च कर...

घोटालों से ध्यान हटाने सरकार ने आयोजित किया “चीता इवेंट” : कमलनाथ



भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर आरोप लगाया है, अपने एक बयान में उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में निरंतर सामने आ रहे घोटालों और भ्रष्टाचार के मामलों से ध्यान हटाने के लिए शिवराज सरकार ने यह “चीता इवेंट” आयोजित किया है।पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि यदि सरकार को चीते ही छोड़ना थे तो साधारण तरीक़े से भी छोड़े जा सकते थे लेकिन तीन लाख करोड़ के कर्जदार प्रदेश में चीता छोड़ने के लिए भी लाखों-करोड़ों खर्च कर एक” मेगा इवेंट “ आयोजित किया गया।

प्रदेश के जिस श्यौपुर जिले के कूनो अभयारण्य में यह कार्यक्रम आयोजित हो रहा है ,वह श्योपुर जिला देश में कुपोषण के मामले में वर्षों से शीर्ष पर है। मध्यप्रदेश में कुपोषण के बढ़ते आँकड़ो के बीच पोषण आहार घोटाला भी सामने आया है लेकिन सरकार की चिंता उस जिले से कुपोषण दूर करने की नहीं है ,उसकी चिंता तो वहां करोड़ों खर्च कर मेगा इवेंट करने में है। बेहतर होता सरकार करोड़ों रुपये की इस राशि को इस मेगा इवेंट की बजाय कुपोषण दूर करने में लगाती और चीते को साधारण तरीके से छोड़ने का काम करती।

Comments