पीएम मोदी के श्योपुर दौरा SPG ने संभाला मोर्चा...
पूरा क्षेत्र IB, पुलिस और SAF के सुरक्षा घेरे में में रहेगा
कुनो नेशनल पार्क में छोड़ें जाएंगे चीते: 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है. इसी दिन वे राष्ट्रीय कूनो पालपुर अभ्यारण में दोपहर 12 बजे चीता परियोजना की शुरुआत करेंगे. यहां वह नामीबिया के चीतों को कुनो नेशनल पार्क के क्वारंटाइन बाड़े में छोड़ेंगे. प्रधानमंत्री से 4 घण्टे पहले कूनो में चीते पहुचेंगे. कूनो के अलावा पीएम मोदी कराहल में मॉडर्न स्कूल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे. इस कार्यक्रम के मंच से वह जिले भर में स्व सहायता समूह की 57 हजार से ज्यादा महिलाओं के अलावा हजारों लोगों को संबोधित करेंगे l
प्रधानमंत्री के लिए ये है खास इंतजाम: पीएम के दौरे को लेकर कराहल की सड़कों पर दोनों तरफ प्रधानमंत्री और एमपी के मुख्यमंत्री के पोस्टर, बैनर और होर्डिंग लगा दिए गए हैं. विशाल टेंट लगाया जा रहा है, जिसमें हजारों लोग प्रधानमंत्री को सुनेंगे. जिला पंचायत की अध्यक्ष गुड्डी बाई से लेकर कलिया आदिवासी और सुनीता आदिवासी नाम की तीन महिलाएं प्रधानमंत्री से सीधा संवाद करेंगीं. प्रधानमंत्री की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए एसपीजी और आईबी की टीमों ने बीते मंगलवार से ही कराहल में डेरा डाल लिया है. एसपीजी और आईबी के अलावा 50 के करीब आईपीएस, 150 के करीब एसपी और डीएसपी स्तर के अधिकारियों के साथ ही 5000 के करीब पुलिस और एसएएफ के जवान भी पीएम की सुरक्षा की कमान संभालेंगे l
0 Comments