फायरिंग कर रंगदारी दिखाने वाला सरपंच पुत्र पुलिस को पोलिस ने दबोचा

 सरपंच के बेटे ने की फायािरंग, पकड़ा, तीन फरार...

फायरिंग कर रंगदारी दिखाने वाला सरपंच पुत्र पुलिस को पोलिस ने दबोचा 



ग्वालियर। आधी रात को फायरिंग कर रंगदारी दिखाने वाला सरपंच पुत्र पुलिस को  मुरार थाना पुलिस ने आधा घंटे की मशक्कत के बाद पकड़ा है। पकड़े गए आरोपी से पिस्टल व कार को जब्त कर मामला दर्ज कर लिया है। वहीं उसके फरार तीन साथियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। मुरार थाना प्रभारी शैलेन्द्र भार्गव ने बताया कि सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के सीपी कॉलोनी में बदमाशों ने फायरिंग की है।फायरिंग का पता चलते ही पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तो एक कार में कुछ युवक दिखाई दिए। पुलिस को देखते ही तीन युवक तो पैदल ही भाग गए और कार सवार ने कार की स्पीड बढ़ाते हुए उसे दौड़ा दिया। करीब आधा घंटे तक कार सवार का पीछा करने पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया।

पकड़े गए युवक से पूछताछ की तो उसने अपना नाम रवि गुर्जर निवासी मौ बताया है और बताया कि वह अभी डीडी नगर में रह रहा है। साथ ही पता चला कि उसके पिता मौ में सरपंच है। पुलिस ने कार की तलाशी ली तो कार में पिस्टल व जिन्दा कारतूस बरामद हुआ है। पकड़े गए बदमाश के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर भागने वाले बदमाशों की जानकारी के लिए पूछताछ शुरू कर दी है। साथ ही पुलिस पता लगा रही है कि उन्होंने किस कारण से फायरिंग की।

Comments