’’27 को होगा अंतर्राष्ट्रीय ग्वालियर साहित्य उत्सव’’ का शुभारम्भ

 न्यायमूर्ती अरूण कुमार मिश्रा होंगे समापन समारोह के मुख्य अतिथि…

’’27 को होगा अंतर्राष्ट्रीय ग्वालियर साहित्य उत्सव’’ का शुभारम्भ 


ग्वालियर। उद्भव सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा संस्थान के प्रकल्प उद्भव साहित्यिक मंच, सेन्ट्रल अकेडमी स्कूल एवं अखिल भारतीय साहित्य परिषद के संयुक्त आयोजन ’’अन्तर्राष्ट्रीय ग्वालियर साहित्य उत्सव’’ का शुभारम्भ 27 अगस्त अपरान्ह 12.30 बजे केन्द्रीय नागर विमानन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न होगा। समापन सत्र 30 अगस्त अपरान्ह 2 बजे से होगा जिसमें अध्यक्ष, राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग, भारत सरकार, न्यायमूर्ती अरूण कुमार मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। 

विशिष्ट अतिथि के रूप में बलवन्त शांतीलाल जानी (कुलाधिपति डॉ. हरीसिंह गौर केन्द्रीय वि.वि. सागर) एवं डॉ. परीन सोमानी (इंग्लैड) एवं अखिल भारतीय साहित्य परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्रीधर पराडकर शामिल होंगे। कार्यक्रम के सम्बन्ध में पत्रकारों से चर्चा करते हुए उद्भव के अध्यक्ष डॉ. केशव पाण्डेय एवं कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक श्रीधर पराडकर ने बताया कि शुभारम्भ के उपरान्त अपरान्ह 1.30 बजे से ’’अन्तराष्ट्रीय ग्वालियर साहित्य उत्सव’’ का प्रथम सत्र होगा जिसमें ’’ग्वालियर-चम्बल अंचल का साहित्यिक अवदान’’ विषय पर प्रो. गोविन्द शर्मा, डॉ. सुरेश सम्राट, डॉ. दिनेश पाठक डॉ. मन्दाकिनी शर्मा एवं डॉ. आशा वर्मा अपने विचार रखेंगे। सत्र के उपरान्त सांस्कृतिक आयोजन होंगे। इस अवसर पर सेन्ट्रल अकेडमी के निदेशक विनय झालानी एवं कार्यक्रम संयोजक सुरेन्द्रपाल सिंह कुशवाह ने बताया कि साहित्य के इस महाकुम्भ में विशिष्ट साहित्यिक अवदान हेतु ग्वालियर के मूर्धन्य साहित्यकार जगदीश तोमर, महेश कटारे, भगवान स्वरूप चैतन्य, सुरेश नीरव एवं प्रकाश मिश्र को सम्मानित किया  जायेगा। 

फिल्म एवं सांस्कृतिक क्षेत्र में ग्वालियर का नाम अन्तर्राष्ट्रीय पटल पर रौशन करने हेतु पीयूष मिश्रा प्रसिद्ध बालीवुड एक्टर, निदेशक को भी इस अवसर पर सम्मानित किया जायेगा। कार्यक्रम में समस्त साहित्य अनुरागी सादर आमंत्रित हैं। पत्रकार वार्ता में डॉ. केशव पाण्डेय, दीपक तोमर, विनय झालानी, सुरेन्द्र पाल सिंह कुशवाह, अरविन्द सिंह जादौन, मनोज अग्रवाल, उपेन्द्र कस्तूरे, धीरज शर्मा, शरद सारस्वती, आलोक द्विवेदी, शरद यादव, शाहिद खान, मनीष मौर्य आदि उपस्थित थे।

Comments