13 व 14 अगस्त को ग्वालियर प्रवास पर रहेंगे केन्द्रीय मंत्री सिंधिया

 

विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल…

13 व 14 अगस्त को ग्वालियर प्रवास पर रहेंगे केन्द्रीय मंत्री सिंधिया


ग्वालियर। केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 13 अगस्त को ग्वालियर जिले के दो दिवसीय प्रवास पर आयेंगे। श्री सिंधिया इस दिन अपरान्ह 3.35 बजे वायुमार्ग से यहाँ राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल महाराजपुरा पहुँचेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार केन्द्रीय मंत्री सिंधिया विमानतल से सीधे ग्राम  बहांगीखुर्द के लिये रवाना होंगे और सड़क दुर्घटना में मृत हुए काँवड़ यांत्रियों के निवास पर पहुँचकर श्रृद्धांजलि अर्पित करेंगे। श्री सिंधिया वहाँ से वापस आकर सायंकाल 5.15 बजे जिला चिकित्सालय मुरार में विभिन्न उन्नयन कार्यों की आधारशिला रखेंगे। इसके बाद सायंकाल 6.15 बजे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विमला रानी जनवार के बिरलानगर निवास पर सौजन्य भेंट करने पहुँचेंगे। 

इसी कड़ी में सायंकाल 7 बजे पड़ाव स्थित सांध्य समाचार भवन पर डॉ. केशव पाण्डेय द्वारा स्थापित मीडिया सेंटर का शुभारंभ करेंगे। केन्द्रीय मंत्री सिंधिया 14 अगस्त को प्रात: 8.45 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई समाधि स्थल फूलबाग पर पहुँचकर हर घर तिरंगा अभियान और विभाजन की विभीषिका स्मृति दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे। श्री सिंधिया प्रात: 9.45 बजे रेलवे हॉकी स्टेडियम में एस्ट्रोटर्फ और अन्य खेल सुविधाओं का शुभारंभ करेंगे। साथ ही हॉकी मैच के अवसर पर मौजूद रहेंगे। केन्द्रीय मंत्री सिंधिया प्रात: 10.45 बजे केन्द्रीय जेल पहुँचकर हर घर तिरंगा अभियान और विभाजन की विभीषिका स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। इसके बाद विमानतल पहुँचकर वायुयान द्वारा नई दिल्ली के लिये प्रस्थान करेंगे।

Comments