खेलों के विकास के लिए निगम हमेशा रहेगा तत्पर : महापौर डाॅ. सिकरवार

राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन…

खेलों के विकास के लिए निगम हमेशा रहेगा तत्पर : महापौर

ग्वालियर। कोई भी खेल हो एक जीतता है तो दूसरा हारता है। हार से हमें निराश नहीं होना चाहिए और मेहनत कर जीत की राह पर आगे बढना चाहिए। खेल हमारे लिए बहुत ही जरुरी है, खेलों से हमारे शरीर को स्फूर्ती मिलती है और हमारा शरीर स्वस्थ व दिमाग तेज होता है। उक्ताश के विचार महापौर डॉ. शोभा सतीश सिंह सिकरवार ने आज नगर निगम ग्वालियर द्वारा हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर तरण पुष्कर में आयोजित एक दिवसीय जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र एवं मेडल प्रदान करते हुए व्यक्त किए। 

नगर निगम ग्वालियर द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आयोजित जिलास्तरीय तैराकी प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर नगर निगम आयुक्त किशोर कन्याल, कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री रश्मि पवार शर्मा, पार्षदगण चांदनी जंगबहादुर सिंह, अनीता मुकेश धाकड, अनीता रत्नाकर, रेखा त्रिपाठी, रेखा चंदन राय, किरन शर्मा, सकील खान मंसूरी, ब्रजेश श्रीवास, प्रेमलता जैन, योगेन्द्र यादव, प्रमोद खरे, संध्या सोनू कुशवाह, अंजना हरीबाबू शिवहरे सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। 

प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर अतिथियों का स्वागत उपायुक्त सत्यपाल सिंह चैहान, जिला खेल तैराकी संघ के सचिव राजेन्द्र उपाध्याय, कोषाध्यक्ष सचिन पाल ने किया। इस अवसर पर महापौर डाॅ शोभा सिकरवार ने कहा कि नगर निगम ग्वालियर द्वारा हमेशा से ही खेलों को बढ़ावा दिया गया है, मेरा यही प्रयास रहेगा कि ग्वालियर के खिलाड़ियों को अच्छी सुविधाएं मिलें और वह अपने खेल से देश व दुनिया में अपने शहर का नाम रोशन कर सकें। खेलों के विकास के लिए नगर निगम हमेशा तत्पर रहेगा। जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में लगभग 200 विभिन्न आयु वर्ग के बच्चों ने भाग लिया। विभिन्न वर्गों में आयोजित प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा मैडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। 

कार्यक्रम का संचालन सहायक नोडल अधिकारी खेल विजेता सिंह चैहान एवं अतिथियों व प्रतिभागियों का आभार प्रदर्शन सहायक खेल अधिकारी अयोध्याशरण शर्मा ने किया। तैराकी प्रतियोगिता में बैक स्ट्रोक अन्डर -14 बाॅयज में प्रथम शौर्या तिवारी, द्वितीय हंसिद कोठारी एवं तृतीय स्थान पर प्रियांश अग्रवाल रहे। बैक स्ट्रोक अन्डर -17 गल्र्स में प्रथम टीना माहौर, द्वितीय अतुल्या एवं तृतीय स्थान पर प्रज्ञा जैन रहीं। बटर फलाई अन्डर -14 गल्र्स में प्रथम आध्या अग्रवाल, द्वितीय कनुप्रिया एवं तृतीय स्थान पर हिमांशी अग्रवाल रहे। 

बटर फलाई अन्डर -17 बाॅयज में प्रथम आर्यन शर्मा, द्वितीय धर्मेन्द्र सिंह एवं तृतीय स्थान पर शौैर्य शुक्ला रहे। ब्रेस्ट स्ट्रोक अन्डर -17 बाॅयज में प्रथम सक्षम तोमर, द्वितीय शौर्य शुक्ला एवं तृतीय स्थान पर अमोघ भार्गव रहे। इसके साथ ही 50 मीटर फ्री स्टाइल डिसेबल्ड गल्र्स में प्रथम सोनम तोमर, द्वितीय संगीता राजपूत एवं तृतीय स्थान पर पूजा कुशवाह रहीं। इसके साथ ही अन्य प्रतियोगिताएं भी आयोजित हुई।

Comments