70 साल का हमारा लोकतंत्र 8 साल में खत्म हो गया है :राहुल गांधी

 राहुल गांधी का केंद्र पर बड़ा हमला ...

70 साल का हमारा लोकतंत्र 8 साल में खत्म हो गया है :राहुल गांधी


ईडी की कार्रवाई के बीच कांग्रेस देशभर में महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ सड़कों पर उतर आई है. कांग्रेस नेता दिल्ली समेत देशभर में प्रदर्शन कर रहे हैं. दिल्ली में राष्ट्रपति भवन और पीएम आवास तक कांग्रेस मार्च करने की तैयारी कर रही है. इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि, देश के लोकतंत्र को खत्म होता हुआ देखकर आपको कैसा लग रहा है. आज देश में लोकतंत्र नहीं है. आज देश में चार लोगों की तानाशाही है. हम महंगाई, बेरोजगारी का मुद्दा उठाना चाहते हैं. हम उसे लेकर चर्चा करना चाहते हैं. हमें बोलने नहीं दिया जाता है. संसद में चर्चा नहीं होती है. हमें गिरफ्तार किया जाता है. ये आज हिंदुस्तान की हालत है. राहुल ने कहा कि 70 साल का हमारा लोकतंत्र 8 साल में खत्म हो गया है. 

प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि, देश में संविधान की धज्जियां उड़ रही हैं. देश में ईडी के आतंक का माहौल है. देश में बहुत खतरनाक खेल चल रहा है. देश के मीडिया को समझना होगा कि अखबार पर हमला हो रहा है, कल उन पर भी हमला हो सकता है. मीडिया को आज हिम्मत दिखाने की जरूरत है. आज अगर हम चुप रहेंगे तो हमें इतिहास माफ नहीं करेगा.

Comments