MP में 24 घंटे में बाढ़ की आशंका, भोपाल-इंदौर समेत 37 जिलों में भारी बारिश

ग्वालियर-चंबल, बघेलखंड सूखे…

MP में 24 घंटे में बाढ़ की आशंका, भोपाल-इंदौर समेत 37 जिलों में भारी बारिश

राजधानी भोपाल में मंगलवार सुबह से बारिश जारी है। इंदौर समेत प्रदेश के 37 शहरों में भी बारिश होगी। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान बाढ़ की आशंका जताई है। नदी किनारे रहने वाले लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है। हालांकि, ग्वालियर-चंबल, बघेलखंड को अभी बारिश का इंतजार है। अब तक प्रदेश के कई जिलों में बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर आ गए हैं। घरों में पानी भर गया। 

आम रास्तों से लेकर हाईवे तक से बारिश का पानी ओवरफ्लो हो गया। प्रदेश में बारिश के हालात को देखते हुए सभी 52 जिला मुख्यालयों पर इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर (EOC) स्थापित किए गए हैं। 96 क्विक रिस्पॉन्स टीम (QRT) कार्य कर रही है। वर्तमान में दक्षिणी ओड़िशा तट के पास निम्न दाब क्षेत्र चक्रवात के साथ एक्टिव है। मानसून ट्रफ बीकानेर-जयपुर, गुना, जबलपुर, पेन्ड्रा रोड और निम्न दाब क्षेत्र से होते हुए पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी तक फैला है। गुजरात से उत्तरी केरल तट के समांतर ट्रफ है। इसी के कारण भोपाल, विदिशा, रायसेन, छिंदवाड़ा समेत मध्यप्रदेश में ज्यादा बारिश हो रही है। 

छिंदवाड़ा में बहने से बचे बोलेरो सवार छिंदवाड़ा के नवेगांव इलाके में उफनाई नदी पार करने की कोशिश में बोलेरो सवार 3 लोगों की जान पर बन आई। स्थानीय ग्रामीणों ने तीनों लोगों को बचाया, इसके बाद बोलेरो को रस्सियों से बांधकर पकड़े रहे। नवेगांव थाना प्रभारी अभिषेक यादव ने बताया कि पुलिस ने ग्रामीणों के साथ मिलकर बोलेरो और लोगों को बहने से बचा लिया गया। बोलेरो बोरदेही से आकर नदी पार करने

पिछले 24 घंटे में बारिश से बिगड़े हालात -

  • नर्मदापुरम के बनखेड़ी इलाके में बने पुल के ऊपर से बह रहे पानी के बीच बाइक निकाल रहा युवक बह गया।
  • छिंदवाड़ा-नागपुर नेशनल हाईवे बंद हो गया है।
  • मौसम खराब होने की वजह से भोपाल आने वाली 3 फ्लाइट इंदौर में लैंड करनी पड़ी।
  • सेंगाव की बोराड़ नदी में बाढ़ आ गई। पुलिया डूबने से खंडवा-बड़ौदा स्टेट हाईवे बंद हो गया है।
  • बैतूल में डैम के 6 गेट खोलकर पानी छोड़े जाने से बुरहानपुर में ताप्ती का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। ताप्ती के घाटों और किनारों पर लोगों को जाने से रोका दिया गया है।
  • बाढ़ का पानी पुल पर आ जाने से औबेदुल्लागंज-बैतूल नेशनल हाइवे बंद हो गया।
  • बारिश की वजह से तवा और नर्मदा के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हुई है। 28 घंटे में नर्मदा नदी सेठानी घाट पर 3.5 फीट पानी बढ़ गया है।
  • विदिशा में भारी बारिश के कारण सोमवार को सभी स्कूलों में छुट्‌टी करना पड़ी।
  • भोपाल रेलवे स्टेशन (प्लेटफॉर्म 6) के सामने पेट्रोल पंप में पानी भर गया। इसे बंद करना पड़ा।
  • विदिशा SP मोनिका शुक्ला ने राफ्ट से निचली बस्तियों का निरीक्षण किया।

Comments