शहर की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने क्षेत्रीय स्वास्थ्य अधिकारी नियुक्त

मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी के साथ ही…

शहर की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने क्षेत्रीय स्वास्थ्य अधिकारी नियुक्त

ग्वालियर। शहर की साफ सफाई व्यवस्था को सुदृण करने एवं और अधिक बेहतर बनाने के लिये नगर निगम आयुक्त किशोर कन्याल द्वारा स्वच्छता अमले को अत्यधिक प्रभावी बनाया गया है। जिसके तहत विधानसभावार नियुक्त स्वास्थ्य अधिकारी की मोनीटरिंग के लिये मुख्य स्वच्छता अधिकारी को पदस्थ किया गया है, तथा विधानसभावार क्षेत्र में स्वच्छता अधिकारी के सहयोग के लिये जोनल स्वास्थ्य अधिकारी को पदस्थ किया गया है। जिससे अब शहर की स्वच्छता व्यवस्था और बेहतर तरीके से संचालित की जा सकेगी। नगर निगम आयुक्त किशोर कन्याल द्वारा जारी आदेशानुसार नगर निगम सीमा अंतर्गत मुख्य स्वच्छता/स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. वैभव श्रीवास्तव को बनाया गया है। 

इसके साथ ही दक्षिण विभानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य अधिकारी भीष्म पमनानी एवं सहायक स्वास्थ्य अधिकारी जोन 19,20 एवं 21 के लिये विक्रम सिंह तोमर तथा जोन 15,16,17,18 के लिये सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अशोक खरे, ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य अधिकारी किशोर चैहान के साथ ही सहायक स्वास्थ्य अधिकारी जोन 8,9,10,11 के लिये धर्मेन्द्र परमार एवं जोन 12,13,14 के लिये जगदीश चित्तोडिया को, ग्वालियर विधानसभा में स्वास्थ्य अधिकारी अजय ठाकुर एवं सहायक स्वास्थ्य अधिकारी शरण कुमार जोन 2,4,5,6 एवं जोन 1,3,7 के लिये पवन धनव एवं ग्रामीण विधानसभा में स्वास्थ्य अधिकारी दीपेन्द्र सिंह सेंगर एवं सहायक स्वास्थ्य अधिकारी जोन 22,23 राजेन्द्र विक्रम सिंह एवं 24,25 में अर्जुन दास को बनाया गया है। इसके साथ ही सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं सहायक स्वास्थ्य अधिकारी के सहयोग के लिये क्षेत्रीय स्वास्थ्य अधिकारी बनाये गए हैं। 

जिसमें क्षेत्रीय कार्यालय 1 अनिल धौलकर, 2 के लिये भगवानदास छात्रे, 3 के लिये संतोष गौहार, 4 के लिये रवि करोसिया, 5 के लिये विशम्बर करोसिया, 6 के लिये सोनू बाल्मीक, 7 के लिये राजकुमार चैहान, 8 के लिये विवेक त्यागी, 9 के लिये राजू भारती, 10 के लिये राकेश करोसिया, 11 के लिये निखिल कडेरे, 12 के लिये राजेश नरवारे, 13 के लिये प्रशांत सूनपत, 14 के लिये हरिकेश बाबा, 15 के लिये विकेश बागडे, 16 सेवाराम, 17 के लिये गौतम चिंडालिया, 18 के लिये महेश खरे, 19 के लिये योगेश बिहारी, 20 के लिये रामचरण धौलपुरिया, 21 के लिये मुकेश खरे, 22 के लिये विजय चैहान, 23 के लिये प्रहलाद खरे, 24 के लिये भीकमदास एवं 25 के लिये राजेन्द्र डागौर को क्षेत्रीय स्वास्थ्य अधिकारी बनाया गया है। 

Comments