गृह नगर में ही मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देना सुनिश्चितकरेगा अपोलो हॉस्पिटल…
डर की जगह समय पर जांच हो तो हो सकता है बेहतर उपचार : डॉ. रेखा जायसवाल
ग्वालियर। अंचल के आसपास के इलाकों में स्वास्थ्य जागरूकता के लिए संचालित स्कूलों की पहल के तहत विंडसर हिल्स में अपोलो अस्पताल में एक केंद्र का शुभारंभ रविवार को हुआ। इस अवसर पर अपोलो हॉस्पिटल के वेरीटेक और रोबोटिक सर्जरी विभाग की वरिष्ठ सलाहकार डॉ. रेखा जायसवाल ने बताया कि अक्सर लोग बीमारियों का नाम सुनकर डर जाते हैं, डर की वजह से वह अपनी जांच तक नहीं कराते हैं, जिसकी वजह से मरीजों के उपचार में देरी होती है, लोग डर से बाहर निकाल कर अगर समय पर जांच कराएं तो बेहतर उपचार हो सकता है।
उन्होंने कहा कि अंचल में यह क्लीनिक गृह नगर में ही मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देना सुनिश्चित करेगा इस क्लीनिक में सभी प्रकार की आधुनिक सर्जरी की सुविधा उपलब्ध हैं। वहीं अपोलो हॉस्पिटल के चिकित्सक इस क्लीनिक में अपनी सेवाएं देंगे। इस दौरान डॉ. सारिका गुप्ता ने कहा कि कैंसर के उपचार में कई तरीके मददगार साबित होते हैं, जिनमें सर्जरी कीमोथेरेपी और रेडिएशन थेरेपी शामिल है। अपोलो अस्पताल अत्याधुनिक तकनीक को कैंसर के इलाज के लिए सबसे अच्छा विकल्प मानती है।
0 Comments