मतगणना परिसर में मोबाइल फोन के उपयोग पर प्रतिबंध

नगरीय निकाय आम निर्वाचन-2022

मतगणना परिसर में मोबाइल फोन के उपयोग पर प्रतिबंध 

ग्वालियर। नगरीय निकाय आम निर्वाचन की मतगणना के दौरान मोबाइल फोन का उपयोग पूर्णत: प्रतिबंधित किया गया है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा इस तरह के दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। दिशा-निर्देशों में स्पष्ट किया गया है कि चुनाव लड़ रहे अभ्यर्थी एवं उनके निर्वाचन अभिकर्ताओं की मतगणना स्थल पर प्रवेश के दौरान जाँच की जाए। यदि कोई अभ्यर्थी या उनका निर्वाचन अभिकर्ता व गणना अभिकर्ता मतगणना स्थल पर मोबाइल फोन लेकर आए तो प्रवेश नहीं दिया जाए। इस प्रतिबंध से राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन के पर्यवेक्षण के लिये नियुक्त प्रेक्षक मुक्त रहेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं मतगणना कार्य से संबद्ध अधिकारियों द्वारा आयोग से संपर्क के लिए मतगणना स्थल के समीप ही एक कक्ष में दूरभाष स्थापित किए जाने की व्यवस्था की जा सकेगी।

Comments