पत्रकारों के साथ अभद्रता बर्दाश्त नहीं की जायेगी, होगी कड़ी कार्यवाही : CM शिवराज

पार्षद उम्मीदवार द्वारा पत्रकार से की गई अभद्रता का मामला थाने पहुंचा...

पत्रकारों के साथ अभद्रता बर्दाश्त नहीं की जायेगी, होगी कड़ी कार्यवाही : CM शिवराज

गुना। वार्ड क्रमांक 16 के भाजपा पार्षद उम्मीदवार द्वारा कवरेज के दौरान पत्रकार से अभद्रता की की बात सामने आई है। भाजपा पार्षद उम्मीदवार द्वारा पत्रकार से अपमान सूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए अभद्रता की गई। यह कोई नई बात नहीं है, जब पत्रकार के साथ अभद्रता की गई है। 

विगत 2 दिवस पूर्व साडोरा क्षेत्र में पत्रकारों के साथ जबरदस्त मारपीट की गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पूर्व से ही यह सब चला आ रहा है, बावजूद इसके पत्रकारों की सुरक्षा की लिहाज से प्रदेश सरकार द्वारा कोई कदम नहीं उठाया गया।पत्रकारों के साथ होने वाली घटनाओं व अभद्रता को लेकर पूर्व में सागर में एक आम सभा के संबोधन में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कहा गया था  कि वह हमारे चौथे स्तंभ हैं, और उनके साथ अभद्रता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 

ऐसी स्थिति में आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही जाएगी। बावजूद इसके पत्रकारों के साथ मारपीट अभद्रता का सिलसिला बदस्तूर जारी है, प्रदेश सरकार द्वारा इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए। आज तक पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर महज झूठे आश्वासन ही दिए जाते रहे हैं।

अब देखना यह है कि प्रदेश के मुखिया द्वारा पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर क्या ठोस कदम उठाए जाते हैं ?

Comments