सरकार ने बंद कराये 747 वेबसाइट्स और 94 YouTube चैनल

अनुराग ठाकुर ने संसद में दी जानकारी…

सरकार ने बंद कराये 747 वेबसाइट्स और 94 YouTube चैनल

नई दिल्ली। केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को कहा कि भारत सरकार ने साल 2021-22 के दौरान देश के हितों के खिलाफ काम करने वाले 747 वेबसाइट्स, 94 यूट्यूब चैनलों और 19 सोशल मीडिया अकाउंट पर बैन लगा दिया है। राज्यसभा में एक सवाल के जवाब में ठाकुर ने ये जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ये कार्रवाई सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000 की धारा 69ए के तहत की गई है। 

मंत्री ने आगे कहा, 'सरकार ने देश की संप्रुभता के खिलाफ काम करने वाली एजेंसियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है, जो इंटरनेट पर फेक न्यूज और प्रचार प्रसार करती हैं।' केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने ऑल्ट न्यूज के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि फैक्टर चेकर और समाज में तनाव पैदा करने की कोशिश कर रहे व्यक्ति के बीच अंतर जानना आवश्यक है। फैक्ट चेक के पीछे वह क्या कर रहे हैं। ठाकुर ने कहा, यदि कोई उनके खिलाफ शिकायक करता है, तो कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।

Comments