स्वयं का रोजगार स्थापित करने हेतु मिलेगा 50 लाख रूपए तक का ऋण

मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत शिविरों का आयोजन…

स्वयं का रोजगार स्थापित करने मिलेगा 50 लाख रूपए तक का ऋण

ग्वालियर। युवा उद्यमियों को अपना स्वयं का रोजगार स्थापित करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना लागू की गई है। योजना के अंतर्गत कम से कम 12वीं कक्षा उत्तीर्ण 18 से 40 वर्ष तक के युवाओं को एक लाख रूपए से 50 लाख रूपए तक का ऋण सेवा व्यवसाय एवं उद्योग हेतु दिए जाने का प्रावधान है। योजना का लाभ अधिक से अधिक युवाओं को मिले, इसके लिये जनपद पंचायतवार शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। 

इन शिविरों में युवक-युवतियों के ऋण प्रकरण तैयार किए जायेंगे। महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र ग्वालियर से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत बरई में 27 जुलाई को, नगर पालिका डबरा में 28 जुलाई को, जनपद पंचायत भितरवार में 29 जुलाई को और जनपद पंचायत मुरार में 2 अगस्त को शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिले के ऐसे सभी युवा जो स्वयं का रोजगार स्थापित करना चाहते हैं वे शिविर में उपस्थित होकर अपने ऋण प्रकरण तैयार कराएँ, ताकि उन्हें बैंकों के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराया जा सके।

Comments