रोजगार कार्यालय में प्लेसमेंट ड्राइव 28 को

बेरोजगार युवाओं को नौकरी पाने का सुनहरा मौका…

रोजगार कार्यालय में प्लेसमेंट ड्राइव 28 को

ग्वालियर। आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश निर्माण के तहत जिला रोजगार कार्यालय द्वारा यशस्वी अकादमी फॉर टैलेन्ट मैनेजमेंट (पीपीपी) के सहयोग से 28 जुलाई को प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया है। इस दिन यह रोजगार मेला प्रात: 11 बजे से गोले का मंदिर-मुरैना लिंक रोड पर गदाईपुरा स्थित रेडीमेड गारमेंट पार्क परिसर में आयोजित होगा। प्लेसमेंट ड्राइव में 5 जानी-मानी कंपनियां कैम्पस भर्ती करने आ रही हैं। 

प्लेसमेंट ड्राइव में 10वीं व 12वीं कक्षा से लेकर आईटीआई, बीटेक व अन्य स्नातक योग्यताधारी युवक-युवतियों के लिये नौकरी के अवसर प्राप्त होंगे। चयनित युवाओं को विभिन्न पदों के अनुसार 8 हजार से लेकर 40 हजार रूपए तक का वेतन मिलेगा। उपसंचालक जिला रोजगार कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस प्लेसमेंट ड्राइव में 5 कंपनियां बेरोजगार युवाओं को नौकरी के लिए चयनित करने आ रही हैं। 

इंजीनियर्स कम्बाइन कंपनी द्वारा टेक्नीकल हैड, सेल्स एक्जीक्यूटिव, डाटा एंट्री ऑपरेटर, स्पेस टेलीकॉम कंपनी द्वारा ऑफिस स्टाफ, सेल्स एक्जीक्यूटिव व कम्प्यूटर ऑपरेटर, मुथूट माइक्रो फायनेंस कंपनी द्वारा रिलेशनशिप ऑफीसर व फील्ड ऑफीसर, टेकनोसिम ट्रेनिंग सर्विस कंपनी द्वारा स्टूडेंट ट्रेनी एवं नाओकॉल 24 नेटवर्क इंडिया प्रा.लि. द्वारा फील्ड सेल्स एक्जीक्यूटिव पदों पर भर्ती की जायेगी। प्लेसमेंट ड्राइव में आने वाले सभी युवक-युवतियों से आग्रह किया गया है कि वे मास्क लगाकर आएँ और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। साथ ही अपनी शैक्षणिक योग्यता और अन्य प्रमाण पत्रों को जरूर साथ में लेकर जाएं।

Comments