प्रदेश के 18 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी

जुलाई में होगी अच्छी बारिश !

प्रदेश के 18 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी

भोपाल। मध्य प्रदेश में मानसून अब पूरी तरह से एक्टिव हो चुका है। पिछले दो दिनों से प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर जारी है। वहीं आज भी मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने बताया कि जुलाई के पहले ही दिन प्रदेश के 48 जिलों में बारिश हुई और इस हफ्ते अच्छी बारिश होने की उम्मीद है। 

मौसम विभाग ने प्रदेश के 18 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में सीधी, सिंगरौली, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, विदिशा, राजगढ़, बैतूल, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, रतलाम, देवास, उज्जैन, शाजापुर, मंदसौर और नीमच जिले में भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि मानसून अब प्रदेशभर में एक्टिव है, प्रदेश के सभी 48 जिलों में कल अच्छी बारिश हुई है, राजधानी भोपाल सहित विदिशा और सीहोर जिले में सबसे ज्यादा पानी बरसा है। जबकि आज भी इन जिलों में अच्छी बारिश की उम्मीद है। 

इसके अलावा मौसम विभाग ने कुछ जिलों में बारिश के साथ बिजली गिरने का भी अलर्ट जारी किया है। जून के महीने में इस बार प्रदेश में सामान्य बारिश ही हुई, लेकिन मौसम विभाग का कहना है कि जुलाई के महीने में इस बार अच्छी बारिश होगी। क्योंकि प्रदेश में इस वक्त एक साथ तीन-तीन वेदर सिस्टम एक्टिव है, जिससे प्रदेश के सभी जिलों में अच्छी बारिश की उम्मीद है।

Comments