150 जवान, 20 CCTV कैमरे से होगी 24 घंटे निगरानी…
17 जुलाई तक ट्रिपल लेयर सिक्युरिटी में स्ट्रांग रूम में रहेंगी EVM
ग्वालियर में नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान होने के बाद EVM (इलेक्ट्रोनिक्स वोटिंग मशीन) वापस लौटकर मतदान दल आ गए हैं। सभी 1169 मतदान केन्द्र की EVM को स्ट्रांग रूम में रखवा दिया गया है। अब 17 जुलाई परिणामों की घोषणा की जाएगी। ऐसे में स्ट्रांग रूम की निगरानी में 150 जवान व अफसर तैनात किए गए हैं। जिनको 8-8 घंटे की तीन शिफ्ट में राउंड द क्लॉक ड्यूटी पर लगाया जाएगा। मतलब एक समय में 50 जवान व अफसर और 20 CCTV कैमरों की निगरानी में यह EVM रहेंगी। यह सुरक्षा ट्रिपल लेयर रहेगी। पहली लेयर में SAF फिर एसटीएफ आखिर बाहर की तरफ पुलिस रहेगी।
ग्वालियर एसएसपी अमित सांघी ने जिले में सफलता पूर्वक मतदान करा लिया है। अब उनके कंधों पर जिम्मेदारी काउंटिंग कराना है। पर उससे पहले इन 1169 मतदान केन्द्र की EVM को 17 जुलाई तक बिना किसी विवाद के सुरक्षित रखना है। इसके लिए पूरा ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया गया है। इलेक्ट्रोनिक्स वोटिंग मशीनो के स्ट्रांग रूम में लॉक होते ही कड़ी सुरक्षा का घेरा बना दिया गया है। स्ट्रांग रूम में वार्ड वाइस अलग-अलग स्पॉट बनाकर EVM को रखा गया है। जिसकी सुरक्षा के लिए स्टेट आर्म्ड फोर्स और लोकल पुलिस बल तैनात किया गया है। साइंस कॉलेज में बनाए गए स्ट्रांग रूम की निगरानी में कुल 150 जवानों व अफसरों को तैनात किया गया है।
इन जवानों के अलावा एक एडिशनल एसपी, एक डीएसपी व 8 थाना प्रभारियों की ड्यूटी लगाई गई है। यह बल 8-8 घंटे की राउंड द क्लॉक ड्यूटी करेंगे। मतलब एक बार में 50 जवान, एक डीएसपी व एक टीआई निगरानी रहेंगे। जो आर्म्स से लैस होंगे। यहां किसी को आने जाने की इजाजत नहीं होगी। 20 CCTV कैमरे, दो LED टीवी के माध्यम से स्ट्रांग रूम व उसके आसपास की सुरक्षा को तीसरी नजर में रखा गया है। इसका सीधा प्रसारण स्ट्रांग रूम के बाहर टीवी पर रहेगा ताकि सभी प्रत्याशी उस पर सीधे तौर पर नजर रख सकेंगे। इतना ही नहीं बिना अनुमति के किसी भी शख्स को परिसर में जाने की अनुमति नहीं है।
एसएसपी ग्वालियर अमित सांघी ने बताया कि 150 जवान दिन रात स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में तैनात रहेंगे। इनकी आठ-आठ घंटे की ड्यूटी रहेगी। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा की कमान एएसपी मृगांकी डेका के पास रहेगी। साथ ही स्थानीय पुलिस का बल भी स्ट्रांग रूम एरिया में गश्त करता रहेगा।
0 Comments