मैया का अपमान सहन नहीं करेंगे : CM शिवराज

काली विवाद पर मुख्यमंत्री का बड़ा बयान...

मैया का अपमान सहन नहीं करेंगे : CM शिवराज

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विवादित डॉक्यूमेंट्री काली को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हम किसी के विरोधी नहीं है। किसी भी धर्म की भावनाओं को आहत नहीं होना चाहिए। अभी काली मां का अपमान किया गया। आज आपने देखा होगा। मध्य प्रदेश में  एफआईआर हो गई है। हम भी छोड़ेंगे नहीं, मैया का अपमान सहन नहीं करेंगे। विदिशा के सिरोंज में नगरीय निकाय चुनावों के लिए प्रचार रैली में उन्होंने कहा कि हम किसी भी कीमत पर किसी की आस्था को चोट नहीं पहुंचाएंगे। एक बात मैं साफ कहना चाहता हूं, "भारतीय जनता पार्टी सब धर्मों का आदर करती है।"  एकं सद् विप्रा बहुधा वदंति। सत्य एक है। विद्वान उसको अलग-अलग तरीके से कहते हैं।  

हम सबका आदर और सम्मान करते हैं। अगर हम विरोधी हैं तो आतंकवाद और आतंकवादियों के। हम किसी भी धर्म और जाति के विरोधी नहीं हैं। जितनी भी योजनाएं हैं, वह सबके लिए है। अगर राशन गरीब जनता को फ्री में दिया तो हमने हिंदू-मुसलमान नहीं देखा, सबको दिया। मध्यप्रदेश की धरती पर यह सामाजिक क्रांति है जो किसी सरकार ने पहले नहीं की है। भाजपा किसी गरीब को जमीन के टुकड़े के बिना नहीं छोड़ेगी। भले ही नागरिक शहरी हो या ग्रामीण, हमने उनके लिए मुख्यमंत्री भू-आवासीय अधिकार योजना। इसके जरिये हम किसी भी गरीब को जमीन के बिना नहीं रहने देंगे। हम उन्हें प्लाट देंगे। इनके पास पट्टा नहीं है। उन्हें पट्टा देकर पहले जमीन का मालिक बनाएंगे। फिर वही मकान बनाने का पैसा देंगे। 

मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि जब कांग्रेस की सरकार थी, तब उनके मुख्यमंत्री कमलनाथ रोते ही रहते थे कि मैं क्या करूं, मेरे पास पैसे ही नहीं है; मामा खजाना खाली कर गया। अरे..वह मामा नहीं, लुटेरा हो गया।  लेकिन आज सिरोंज और लटेरी वालों, मैं आपसे साफ कह रहा हूं, "मामा के खजाने में पैसे की कोई कमी नहीं है, महामाई की कृपा है।" मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह भी कहा कि हम गुंडों, दबंगों और माफियाओं के विरोधी हैं। जो जनता का खून चूसते हैं उनके विरोधी हैं। एक बात साफ है, मध्य प्रदेश की धरती पर अगर किसी ने बहन और बेटी की तरफ गलत नजर से देखा तो जेल तो जाएगा ही, मामा का बुलडोजर भी चलेगा, साफ कर दूंगा।

Reactions

Post a Comment

0 Comments