शासन की लापरवाही के चलते गिरा वोटिंग प्रतिशत !

हजारों वोटरों तक नहीं पहुंची मत पर्ची...

शासन की लापरवाही के चलते गिरा वोटिंग प्रतिशत !

2022 से पहले जब भी चुनाव होते थे तो मतदाता पर्ची के वितरण की व्यवस्था  स्वयं प्रत्याशी द्वारा की जाती थी। और लगभग सभी प्रत्याशियों के द्वारा मतदाता के घर पर्चियां पहुंचा दी जाती थी। मतदाता को वोटिंग के समय पर्ची के लिए अपने नामों को मतदाता सूचियों में खंगालने की जरूरत नहीं पड़ती थी। मतदाता सीधे पर्ची लेकर पोलिंग बूथ पर जाता और अपना मतदान करके बहुत ही कम समय में वापस लौट आता था। 

इस बार जिला प्रशासन ने दावा किया था कि वह अपने स्टाफ यानी कि बीएलओ के मार्गदर्शन में टीसी के माध्यम से मतदाता पर्ची का वितरण मतदाताओं के घर-घर तक मतदान से पूर्व करवा देगा। लेकिन मतदान की तारीख से 1 दिन पूर्व यानी कि 5 जुलाई साय 7 बजे तक अधिकतर मतदाताओं के यहां मतदाता पर्ची का वितरण जिला प्रशासन नहीं करवा पाया। 

इससे ना सिर्फ मतदान पर असर पड़ा बल्कि वोटिंग प्रतिशत भी गिरा। वोटिंग  प्रतिशत के गिरने का जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ स्थानीय प्रशासन रहा। इसका खामियाजा मतदाताओं को इस पोलिंग बूथ से उस पोलिंग बूथ पर भटक कर उठाना पड़ा। इसके बाद भी यह तय नहीं था कि उसका मत किस पोलिंग बूथ पर गिरेगा और उसकी पर्ची है भी या नहीं। 

मतदाता की इस परेशानी को समझते हुए ज़ी न्यूज़ 24 ने अपने स्टाफ को अपने ऑफिस वाले क्षेत्र में कंप्यूटर सिस्टम के साथ दो स्थानों पर पर बैठाया और मतदाताओं को वोटर कार्ड की सहायता से मतदाता पर्ची का कंप्यूटर से मिलान करवा कर हस्तलिखित पर्ची का वितरण कर वोटिंग कार्य में निस्वार्थ भाव से निशुल्क मदद की गयी। हालांकि वोटिंग के दौरान सीमित क्षेत्र में जितने लोगों के संभव हो सका मदद की। यह फौरी तौर से ही हम मतदाताओं को मदद कर पाए लेकिन जितने लोगों की मदद कर सके। 

हमारे पास वोटिंग पर्ची निकलवाने के लिए पहुँचने वाले लोगों में ऐसे वोटर्स ज्यादा थे जो मोबाइल या कंप्यूटर और इंटरनेट आदि के बारे में ज्याद जानकारी नहीं रखते, ऐसे ही लोग वोटिंग पर्ची के लिए ज्यादा परेशान दिखे जिनकी मदद जी न्यूज़ 24 की टीम द्वारा की गयी। इन लोगों से हमें ढेर सारे गुड लक,प्यार और आशीर्वाद प्राप्त हुआ जिससे हमारा स्टाफ और हम अभिभूत और गदगद हैं इस छोटे से कार्य को करके मन को बहुत शांति मिली।

- रवि यादव

(संपादक जी न्यूज़ 24)

Reactions

Post a Comment

0 Comments