सायंकाल 5 बजे तक हुआ लगभग 52.7 प्रतिशत मतदान…
ग्वालियर जिले के सभी नगरीय निकायों में शांतिपूर्वक मतदान सम्पन्न
ग्वालियर। नगरीय निकाय आम निर्वाचन कार्यक्रम के तहत जिले में नगर निगम ग्वालियर सहित नगर पालिका डबरा, नगर परिषद आंतरी, भितरवार, बिलौआ, पिछोर व नगर परिषद मोहना में शांतिपूर्वक मतदान सम्पन्न हुआ। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार सायंकाल 5 बजे तक जिले के नगरीय निकायों में मतदान का औसत प्रतिशत लगभग 52.7 प्रतिशत रहने का अनुमान है। जिले के सभी नगरीय निकायों के समस्त मतदान केन्द्रों में डाले गए वोटों की वास्तविक जानकारी मिलने के बाद मतदान प्रतिशत में कमी-बढ़ोत्तरी संभव है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार जिले में सबसे अधिक मतदान का प्रतिशत नगर परिषद आंतरी ( 89.9 प्रतिशत) एवं सबसे कम मतदान का प्रतिशत नगर निगम ग्वालियर (49.3 प्रतिशत) रहा। जिला निर्वाचन कार्यालय (स्थानीय निर्वाचन) से प्राप्त जानकारी के अनुसार सायंकाल 5 बजे तक नगर निगम ग्वालियर में 49.3 प्रतिशत मतदान अनुमानित है। नगर पालिका डबरा में कुल मतदान का प्रतिशत 72.1 अनुमानित है। इसी तरह नगर परिषद आंतरी में लगभग 89.9 प्रतिशत, भितरवार में लगभग 81 प्रतिशत, बिलौआ में लगभग 76.8 प्रतिशत, पिछोर में लगभग 83 प्रतिशत एवं नगर परिषद मोहना में अनुमानित मतदान लगभग 74.9 प्रतिशत रहा।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित सांघी, नगर निगम आयुक्त किशोर कान्याल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आशीष तिवारी एवं अपर जिला दण्डाधिकारी इच्छित गढ़पाले व एच बी शर्मा विभिन्न मतदान केन्द्रों का जायजा लेने पहुँचे। साथ ही सभी रिटर्निंग व सहायक रिटर्निंग अधिकारी तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित पुलिस व प्रशासन की मोबाइल टीम दिनभर मतदान केन्द्रों तक पहुँचीं और स्वतंत्र व निष्पक्ष ढंग से मतदान सम्पन्न कराया। संभाग आयुक्त आशीष सक्सेना ने सपत्नीक मतदान किया। इसी तरह कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने भी सपत्नीक आकाशवाणी के समीप स्थित केन्द्रीय विद्यालय में बने मतदान केन्द्र में पहुँचकर अपना – अपना वोट डाला। नगर निगम आयुक्त किशोर कान्याल ने भी सपरिवार मतदान किया। इसके अलावा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी नगरीय निकाय निर्वाचन में अपने मताधिकार का उपयोग किया। नगर निगम चुनावों के लिये विभिन्न हस्तियों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।
केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी अपने अपने मत डाले। इन निकाय के चुनावों में कहीं बडी वारदात तो नहीं हुई लेकिन एक निर्दलीय प्रत्याशी के साथ हुई मारपीट की घटना के बाद उसके समर्थकों द्वारा कुछ वाहनों के कांच तथा अन्य तोडफोड कर इंदरगंज थाने पर धरना दे डाला। बाद में अधिकारियों की समझाइश और पूर्व के विधायक सतीश सिंह सिकरवार और उनके भाई सत्यपाल सिंह सिकरवार नीटू पर एफआईआर दर्ज करने का आश्वासन देने के बाद धरना संपन्न हुआ। उधर एक पूर्व पार्षद सहित अन्य को बहोडापुर थाने में नजरबंद कर दिया बाद में उन्हें भी छोड दिया गया। साथ ही चुनावों में केन्द्रीय मंत्रियों, मप्र के मंत्रियों , सांसद पूर्व मंत्रियों आदि ने अपने मताधिकार का उपयोग मतदान केन्द्रों पर पहुंच कर किया। उधर मतदान संपन्न होते ही कांग्रेस समर्थकों ने इंदरगंज थाने पर घेराव कर दिया। वह भी विधायक और पूर्व विधायक पर एफआईआर दर्ज करने का विरोध कर रहे थे। बाद में पुलिस अधिकारियों ने दूसरे पक्ष पर भी क्रास एफआईआर दर्ज करने के आश्वासन के बाद इंदरगंज थाने पर जाम खुलवाया जा सका।
सुबह सबसे पहले वोट डालने वालों में सांसद विवेक शेजवलकर, पूर्व महापौर समीक्षा गुप्ता, ने सुंबह सात बजे अपने मतदान केन्द्रों पर वोट डाले। वहीं पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया, अनूप मिश्रा, नारायण सिंह कुशवाह, भाजपा प्रत्याशी सुमन शर्मा, कांग्रेस प्रत्याशी शोभा सिकरवार, आम आदमी पार्टी प्रत्याशी रूचि राय ने भी अपने मताधिकार का उपयोग किया। सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने आज सुबह मतदान क्रमांक ७६३ जनकगंज माध्यमिक विद्यालय पहुंच कर अपनी धर्मपत्नी के साथ मत डाला। केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने आज उपनगर मुरार बारादरी स्थित मतदान केन्द्र क्रमांक ५०९ शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक दो पर पहुंच कर अपनी पत्नी के साथ वोट डाला। उनके पीछे ही बडे बेटे देवेन्द्र प्रताप सिंह तोमर रामू ने भी वोट डाला। वहीं केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एएमआई शिशु मंदिर स्थित मतदान केन्द्र पर पहुंच कर अपने मतदाधिकार का उपयोग किया इस दौरान उनके पुत्र महाआर्यमन सिंधिया भी उनके साथ थे। भाजपा के महाराष्ट्र के सह प्रभारी एवं बजरंगी दादा ने ओल्ड रेस्ट हाउस गांधी रोड पर पहुंच कर अपने मत का उपयोग किया। मप्र के उर्जा मंत्री प्रद्युम्र सिंह तोमर ने बुनियादी प्रशिक्षण केन्द्र तानसेन नगर पहुंच कर अपना वोट डाला। भाजपा महापौर प्रत्याशी सुमन शर्मा ने भी एमआईटीएस पहुंच कर अपना वोट डाला। पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा ने भी पागन वीसी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहुंच कर अपना वोट डाला। वहीं पूर्व मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने मतदान केन्द्र २७ नयापुरा तारागंज पहुंच कर अपना वोट डाला। पूर्व महापौर समीक्षा गुप्ता ने भी अपने घर के पास ही हेमसिंह की परेड स्थित डिस्पेंसरी पहुंच कर अपना मत का उपयोग किया।










0 Comments