ग्वालियर जिले में शांतिपूर्वक मतदान सम्पन्न…
पंचायत चुनाव में मतदाताओं ने उत्साह के साथ डाले वोट
ग्वालियर। त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन में ग्वालियर जिले के मतदाताओं ने उत्साह के साथ अपने मताधिकार का उपयोग किया। मतदान दिवस 25 जून को प्रात:काल 7 बजे से ही मतदाता अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर पहुँचने लगे और यह सिलसिला मतदान समाप्ति तक जारी रहा। सुबह जब मतदाता वोट डालने पहुँचे तो ड्यूटी पर तैनात शासकीय सेवकों ने रोली-चंदन व पुष्पाहारों से उनका स्वागत किया।
इस आत्मीय अभिनंदन से मतदाता गदगद हो गए और उन्होंने लोकतंत्र की मजबूती के लिए अपना वोट डाला। मतदाताओं को लंबे समय तक कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार न करना पड़े, इसके लिए जिले में इस बार सभी मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के बैठने के लिये कुर्सियाँ व छाया के लिये पाण्डाल लगाए गए थे। साथ ही पेयजल सहित अन्य व्यवस्थाएँ भी की गई थीं। वोट डालने आए मतदाता आदर्श मतदान केन्द्र देखकर हतप्रभ रह गए। उनका कहना था कि उन्होंने कई बार मताधिकार का उपयोग किया है लेकिन ऐसा स्वागत कभी नहीं हुआ।
जिला निर्वाचन कार्यालय (स्थानीय निर्वाचन) से प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर 3 बजे तक ग्वालियर जिले के विकासखण्ड घाटीगाँव में 54.1 प्रतिशत मतदान अनुमानित है। विकासखण्ड डबरा का कुल मतदान का प्रतिशत 67.4 अनुमानित है। इसी तरह विकासखण्ड भितरवार में अनुमानित मतदान लगभग 70.2 प्रतिशत रहा। विकासखण्ड मुरार में कुल अनुमानित 69.7 प्रतिशत मतदान हुआ। त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन में जिले की महिला मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर अपने मताधिकार का उपयोग किया।
जिले के चारों विकासखण्डों में महिलाएँ वोट डालने में पुरूषों से आगे रहीं। दोपहर 3 बजे तक प्राप्त मतदान के आंकड़ों के अनुसार विकासखण्ड घाटीगाँव में महिला मतदाताओं के मतदान का प्रतिशत पुरूषों की तुलना में 7.9, विकासखण्ड डबरा में 6.4, भितरवार में 8.3 एवं विकासखण्ड मुरार में 9.4 प्रतिशत ज्यादा रहा। दोपहर 3 बजे तक विकासखण्ड घाटीगाँव में महिला मतदाताओं का मतदान प्रतिशत 58.4 प्रतिशत, पुरूषों का मतदान प्रतिशत 50.5 प्रतिशत व कुल अनुमानित मतदान 54.1 प्रतिशत रहा।
विकासखण्ड डबरा में महिला मतदाताओं का मतदान प्रतिशत 70.8 प्रतिशत, पुरूषों का मतदान प्रतिशत 64.4 प्रतिशत व कुल अनुमानित मतदान 67.4 प्रतिशत रहा। इसी तरह विकासखण्ड भितरवार में दोपहर 3 बजे तक महिला मतदाताओं का मतदान प्रतिशत 74.7 प्रतिशत, पुरूषों का मतदान प्रतिशत 66.4 प्रतिशत व कुल अनुमानित मतदान 70.2 प्रतिशत रहा। विकासखण्ड मुरार में महिला मतदाताओं का मतदान प्रतिशत 74.9 प्रतिशत, पुरूषों का मतदान प्रतिशत 65.5 प्रतिशत व कुल अनुमानित मतदान 69.7 प्रतिशत रहा।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित सांघी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आशीष तिवारी एवं अपर जिला दण्डाधिकारी इच्छित गढ़पाले व एच बी शर्मा विभिन्न मतदान केन्द्रों का जायजा लेने पहुँचे। साथ ही सभी रिटर्निंग व सहायक रिटर्निंग अधिकारी तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित पुलिस व प्रशासन की मोबाइल टीम दिनभर मतदान केन्द्रों तक पहुँचीं और स्वतंत्र व निष्पक्ष ढंग से मतदान सम्पन्न कराया।










0 Comments