सरकारी कर्मचारियों को झेलन पडी भारी परेशानी...
पंचायत चुनाव में मतदान केंद्र पर मतगणना कराने की हटधर्मिता ने ली शिक्षक की जान
ग्वालियर। पंचायत चुनाव मे मतदान के पश्चात मतदान केंद्र पर ही मतगणना कराने की प्रशासन की हटधर्मिता के कारण चुनाव ड्यूटी पूरी कर मतदान सामग्री रात मे जमा करने के बाद अपने घर को वापस जाते समय शिक्षक साथी प्रेमनारायण जाटव की रास्ते में ही आकस्मिक दुर्घटना में एक्सीडेंट होने से दुखद मौत हो गई। प्रेमनारायण जाटव प्राथमिक शिक्षक के पद पर शा.प्रा.वि.ओडे का पुरा विकास खण्ड मुरार मे पदस्थ थे उनकी ड्यूटी पंचायत चुनाव में घाटीगांव विकास खण्ड के नयागांव मे लगाई गई थी। जहां मतदान सम्पन्न कराने के बाद मतगणना भी मतदान केंद्र पर ही कराई गई जिस कारण सभी सरकारी कर्मचारियों को भारी परेशानी झेलन पडी और शिक्षक प्रेम नारायण जाटव सब को छोडकर चले गये।










0 Comments