मुरैना में तहसीलदार घायल, राजगढ़ में अफसर को पीटा…
दतिया, राजगढ़ और भिंड में बूथ कैप्चरिंग, कई जगह गोलियां चलीं
पंचायत चुनाव के पहले चरण की शनिवार को 77% मतदान हुआ। पिछली बार से यह 6.39% कम है। चुनाव का दूसरा चरण 1 जुलाई और तीसरा चरण 8 जुलाई को है। भोपाल जिले के फंदा और बैरसिया पंचायतों में रात 9 बजे तक वोटिंग चली। यहां अमझरा पंचायत, बरखेड़ा हज्जाम समेत आधा दर्जन पंचायतों से शिकायतें मिलीं कि यहां बड़ी संख्या में वोटर्स के नाम लिस्ट से गायब थे। जिन मतदान केंद्रों पर वोटिंग खत्म हो गई, वहां मतपत्रों की गिनती शुरू हो गई है। हालाकि राज्य निर्वाचन आयोग इसकी अधिकृत जानकारी टेबुलेशन होने के बाद पंच, सरपंच और जनपद पंचायत सदस्य के चुनाव परिणामों की घोषणा 14 जुलाई और जिला पंचायत सदस्य की 15 जुलाई को होगी।
दतिया के बरोदी गांव में मतदान के अंतिम समय में काफी उपद्रव देखने को मिला। गांव के दबंगों ने मतदान के दौरान 15 से 20 फायर किये और उसके बाद मतपेटी तोड़कर उसमें पानी भर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस से महिलाओं की झड़प हो गई और मतदान रोकना पड़ा। राजपुर पंचायत में आने वाले बरोदी गांव दो दर्जन से अधिक दबंग पोलिंग बूथ पर पहुंचे और उसके बाद उन्होंने ताबड़तोड़ फायरिंग करना शुरू कर दिया। वोट डालने के लिए आए ग्रामीण अपनी जान बचाते हुए नजर आए। दबंगों ने पोलिंग बूथ के अंदर जाकर मतदान पेटी को उठा लिया और उसके बाद पास में ही लगे हेड पंप के नीचे रखकर उसमें पानी भर दिया और फिर लाठियों से उसे तोड़ने का प्रयास किया। एसपी और कलेक्टर मौके पर पहुंचे तब जाकर मामला शांत हुआ और मतदान शुरू हो पाया। जानकारी के मुताबिक 24 घंटे में दोबारा मतदान कराए जाने की सूचना है।
- भिंड, राजगढ़ और दतिया में तीन बूथों पर बूथ कैप्चिंग हुई है। भिंड में तीन जगह फायरिंग हुई। पत्थर लगने से एक सब इंस्पेक्टर घायल हो गया।
- दतिया में मतपेटी लूटकर तोड़ दी और उसमें पानी भर दिया।
- मुरैना के अंबाह में मतपेटियां लूटने की कोशिश हुई। यहां तहसीलदार घायल हो गए है।
- राजगढ़ बावड़ीपुरा पंचायत में 20 से 25 लोगों ने मतदान केंद्र में घुसकर पुलिस और पीठासीन अधिकारी की पिटाई कर दी।
- रामपुरिया की एक पंचायत में गोलियां भी चलीं, जिसमें कुछ लोग घायल हो गए।
- दतिया के बरोदी गांव में गोली चलने से अफरा-तफरी मच गई। दबंग मतदान केंद्र में घुस गए और मतपेटियां तोड़ने की कोशिश की।










0 Comments