27 जून से…
MP और UP की सीमाओं को जोडने वाला इटावा-भिंड-ग्वालियर
मार्ग पर भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित
इटावा। उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की सीमाओं को जोडने वाला इटावा-भिंड ग्वालियर मार्ग पर स्थित उदी चंबल पुल 27 जून से भारी वाहनों के लिये किया प्रतिबंधित। अधिशासी अभियंता लोक निर्माण ने बताया कि पूरे चंबल पुल पर मरम्मत का काम किया जाना है इसके लिये 27 जून से उदी चंबल पुल पर भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित। इस अवधि में जनपद भिंड की ओर जाने वाले भारी वाहन जालौन अथवा शिकोहाबाद होते हुए भिंड जाएंगे या उदी चौराहे से चकरनगर सहसों फूफ होते हुए भिंड जाएंगे तथा जनपद भिंड से आगरा एवं कानपुर की ओर जाने वाले भारी वाहन शिकोहाबाद अथवा जालौन होते हुए आएंगे या फूफ सहसों चकरनगर से उदी मोड चौराहा होते हुए इटावा आएंगे।











0 Comments