ग्वालियर का सर्वांगीण विकास ही मेरी प्राथमिकता रहेगी : डाॅ. शोभा सिकरवार

कांग्रेस महापौर उम्मीदवार जनता से हुईं रूबरू…

ग्वालियर का सर्वांगीण विकास ही मेरी प्राथमिकता रहेगी : डाॅ. शोभा सिकरवार

ग्वालियर। कांग्रेस महापौर पद की उम्मीदवार डाॅ. शोभा सिकरवार ने कहा कि ग्वालियर के सर्वागीण विकास के लिये हम काम करेंगे। आज खस्ता हाल सड़कें, पेयजल समस्या, सीवर समस्या एवं अन्य समस्याओं के समाधान के लिये आप कांग्रेस को आशीर्वाद दें। डाॅ. शोभा सिकरवार ने बुधवार को वार्ड 37 में डोर टू डोर जनसम्पर्क किया। 

इस दौरान मतदाताओं ने जगह-जगह तिलक लगाकर और पुष्पहार पहनाकर आत्मीय स्वागत किया। कांग्रेस महापौर उम्मीदवार डाॅ. शोभा सिकरवार ने जनता के बीच रूबरू होते हुये कहा कि भा.ज.पा. के पास जनता को टैक्स के रूप में लूटने के अलावा कभी कुछ काम नहीं किया। भा.ज.पा. ने जनता को नगर निगम में कभी राहत नहीं दी है। मगर हम आपसे वायदा करते है कि गार्बेज टैक्स पूरी तरह खत्म करेंगे। 

पेयजल और सम्पत्तिकर में बड़ी राहत देगें। हम जो कहेंगे वा करके दिखायेगे। आपका स्नेह और आर्षीवाद कांग्रेस को षक्ति देगा और विजयश्री दिलवायें। उन्होंने कहा कि जन भावनाओं के अनुरूप काम कर ग्वालियर शहर का विकास करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि नगर निगम के औशधालयों का संचालन ठीक से हो, इस दिशा में सार्थक पहल की जायेगी।

Reactions

Post a Comment

0 Comments