पूर्व मुख्यमंत्री ने सीएम शिवराज को लिया आड़े हाथ…
झूठ और नौटंकी की राजनीति से जनता का पेट भर गया है : कमलनाथ
ग्वालियर। पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने सीएम शिवराज को आड़े हाथ लिया है। उन्होंने कहा है कि झूठ और नौटंकी की राजनीति से जनता का पेट भर गया है। शिवराज सिंह बताएं उन्होंने पिछले 18 साल में किया क्या है। बेरोजगारी दी, किसानों को परेशानी दी, घर-घर में शराब दी। लोग परेशान हैं। शिवराज के आरोप कि कमल नाथ ने संबल योजना बंद कर दी थी के आरोप पर भी पूर्व सीएम बोले हैं। उनका कहना है कि उन्होंने कोई योजना बंद नहीं की थी सिर्फ उसका सरलीकरण कर नया नाम दिया था नया सवेरा। बुधवार शाम को ग्वालियर पहुंचे प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमल नाथ ने ग्वालियर पहुंचने के साथ ही संगम वाटिका में बुद्धीजीवियों से मुलाकात कर विजन को लेकर बात रखी है। उन्होंने कहा कि कोई भी सरकार हो जब कोई भी योजना बने तो उसमें विजन होना चाहिए। विकास विजन से होता है टेलीविजन से नहीं।
आज बात करें तो पता होना चाहिए कि 10 साल बाद कितना बोझ बढ़ जाएगा उसको ध्यान में रखकर योजना बनाना चाहिए। जिससे आने वाले 10 साल के लिए हम तैयार रहें। बुद्धीजीवियों के बीच अपनी बात रखने के बाद पूर्व सीएम कमल नाथ ने मीडिया के सवालों के भी जवाब दिए हैं। जैसे उन्होंने कहा है कि ऐलान, घोषणाओं की राजनीति से लोग परेशान हैं। झूठ और नौटंकी की राजनीति से लोगों का पेट भर गया है। कमल नाथ ने शिवराज सरकार पर भ्रष्टाचार का मुद्दा भी उठाया है। उन्होंने कहा कि यह बड़ा मुद्दा है। जिसने सिस्टम को जकड़ रखा है। उससे मुक्त होना पड़ेगा।
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के ग्वालियर आगमन पर समस्त पदाधिकारी कार्यकर्ताओं एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं आम नागरिकों ने गर्मजोशी के साथ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का भव्य स्वागत किया गया एवं मंडलम अध्यक्ष, सेक्टर अध्यक्षों की मानस भवन में बैठक ली एवं फूलबाग मैदान में सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। अतःमुख्य रूप से उपस्थित मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष माननीय अशोक सिंह, ग्वालियर शहर जिला अध्यक्ष माननीय डॉक्टर देवेंद्र शर्मा, नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह, जिले के प्रभारी मुकेश नायक, दक्षिण विधायक माननीय प्रवीण पाठक,सुमावली विधायक माननीय बैजनाथ कुशवाहा, डबरा विधायक माननीय सुरेश राजेश, वरिष्ठ कांग्रेस नेता बालेंद्र शुक्ला, प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील शर्मा, यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मितेंद्र दर्शन सिंह, महापौर प्रत्याशी शोभा सिकरवार एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेतागण उपस्थित रहे।










0 Comments