करदाताओं की संख्या बढ़ाने और कर चुकाने के लिए चलेगा जागरूकता अभियान

 

प्रदेश को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए जीएसटी राजस्व में वृद्धि जरूरी…

करदाताओं की संख्या बढ़ाने और कर चुकाने के लिए चलेगा जागरूकता अभियान


भोपाल। मध्य प्रदेश को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए जीएसटी राजस्व में वृद्धि करना जरूरी है। इसके लिए करदाताओं की संख्या को बढ़ाने के साथ कर चुकाने के लिए जागरूक करने का अभियान चलाया जाएगा। यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को जीएसटी राजस्व में वृद्धि के लिए गठित हाईपावर समिति की अनुशंसाओं के प्रतिवेदन का विमोचन करते हुए कही। यहां वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा भी मौजूद थे। बैठक में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस सहित समिति के सदस्य वीडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़े।

समिति ने सेवा क्षेत्र पर फोकस करने, मौजूदा करदाताओं से सही कर दायित्व अनुसार वसूली करने, चयनित करदाताओं के टर्न ओवर का विश्लेषण करने, करदाताओं से प्रभावी संवाद के लिए पंजीकरण, रिटर्न फाइलिंग, ई-वे बिल, कर भुगतान आदि से संबंधित प्रश्नों के लिए वाट्सएप आधारित वर्चुअल टैक्स असिस्टेंट की अनुशंसा की है। साथ ही करदाताओं में जागरूकता बढ़ाने के प्रयास करने, सीजीएसटी एवं अन्य सरंचनाओं के समन्वय, शीर्ष करदाताओं की निगरानी और मानव संसाधन का प्रबंधन करने की सिफारिश भी समिति के प्रतिवेदन में शामिल हैं।

Comments