शहर के प्रसिद्ध कारोबारी एवं प्रॉपर्टी डीलर ने पुलिस प्रशासन से मिलकर गरीब मजदूर का मकान तोड़ा !

जमीन बेचने में आनाकानी की तो भू माफिया के गुंडों द्वारा की गई मारपीट…

शहर के प्रसिद्ध कारोबारी एवं प्रॉपर्टी डीलर ने पुलिस प्रशासन से मिलकर गरीब मजदूर का मकान तोड़ा !

ग्वालियर शिरोल थाना क्षेत्र में शहर के प्रसिद्धि कारोबारी एवं भू माफिया ने पुलिस प्रशासन से मिलकर वहां रह रहे एक गरीब मजदूर को मकान से बेदखल करने के लिए किराए के गुंडों को भेजा उन गुंडों के द्वारा गरीब मजदूर के परिवार जनों के साथ मारपीट की गई। जिसमें 4 लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार डीबी सिटी के बगल में जसवंत यादव की एक बीघा जमीन है, जिस पर उनका मकान बना हुआ है। पिछले काफी समय से उक्त भू माफिया की नजर उस जगह पर लगी हुई थी तथा काफी समय से वह जमीन खरीदने का प्रयास कर रहा था। 

लेकिन जब जसवंत यादव ने जमीन बेचने में आनाकानी की तो भू माफिया के गुंडों द्वारा समय-समय पर धमकाया गया एवं गत दिवस पूरे परिवार के साथ मारपीट की गई। जिसमें महिलाओं सहित चार लोग घायल हो गए। फरियादी जसवंत यादव का कहना है कि सिरोल थाना प्रभारी स्वयं भू माफिया के गुंडों के साथ आए और गरीब मजदूर के परिवार के साथ मारपीट की। वही फरियादी रघुवीर यादव के वकील रवि चौधरी ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि इस केस में सिरोल थाना प्रभारी स्वयं इंवॉल्व हैं, भू माफियाओं का साथ दे रहे हैं थाने  में कोई सुनवाई नहीं की जा रही इसलिए एसपी साहब को ज्ञापन देने के लिए आए हैं।

Comments